Hindi, asked by dkumarsoni, 3 months ago

please answer this question it's urgent whoever give right answer I will mark him as brainliest ​

Attachments:

Answers

Answered by Sneha13122006
1

Answer:

प्रस्तावना:

पिछले शुक्रवार मैंने एक किक्रेट मैच खेला, जिसे मैं कभी न भूल पाऊँगा । यह मैच रामजस स्कूल की क्रिकेट टीम तथा हमारे स्कूल की क्रिकेट टीम के बीच खेला गया ।

प्रबन्ध का संक्षिप्त वर्णन:

उस दिन मौसम बड़ा सुहावना था । पिछली रात हल्की बारिश हो चुकी थी और सुबह से र्हो आसमान बिल्कुल साफ था और धूप निकल आई थी । पूर्व निर्णय के अनुसार हमारी टीम अपने स्कूल में एकत्र हुई । हम लोग बस से पहले रामजस रकूल गए । वहां की टीम के कैप्टन ने हमारा हार्दिक स्वागत किया । वह हल्के जलपान की व्यवस्था थी । जलपान करके हम रामजस रकूल की बरन में बैठकर रामलीला मैदान पहुँचे ।

वही पहले से विकेट गड़े हुए थे और चूने से मैदान की सीमारेखायें खींच दी गई थीं । दोनों अम्पायर पहुँच चुके थे और हमारी प्रतीक्षा कर रहे थे । मैदान के एक ओर बड़ा शामियाना लगा था, जिसमें कुछ कुर्सियां पड़ी थीं । दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थी बड़ी सखा में मैदान में आ चुके थे और फील्ड से बाहर बैठ गए थे । कुछ अन्य दर्शक भी थे । उन्हें शामियाने में कुर्सियों पढ़ बैठाया गया ।

मैच का प्रारम्भ:

ठीक दरर बजे दोनों टीमो ने फील्ड में प्रवेश किया । उनके बीच टॉस हुआ । हमारे कैप्टन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया । रामजस स्कूल के खिलाडियों ने फील्ड में अपना-अपना स्थान संभाला ।

हमारा कैप्टन तथा एक अन्य खिलाड़ी ने बैटिंग शुरू की । रामजस स्कूल का कैप्टन ऑल राउण्डर था । उसने बीउलिंग शुरू की । पहली बाल पर ही हमारे कैप्टन ने एक जोरदार हिट लगाया । बाल हवा में उड चली और सीमारेखा के पार जा गिरी । क्ष्म लोगों ने बड़ी हर्षध्वनि की । हमारी शुरूआत छक्के से हुई ।

यह दोनों खिलाड़ी आधे घंटे तक अपनी क्रीज पर डटे रहे । रन तेजी से बन रहे थे । दोनों ने कई चौके लगाए । अन्त में रिलप पर हमारे कैप्टन के बाल को लपक लिया गया । उसने 28 रन बनाए थे । विरोधी पक्ष उसके विकेट के पतन पर बड़े हर्षित हुए ।

उसके बाद नया खिलाड़ी केबल एक बाल खेलने के बाद जरा-सा चूका और उसके विकेट की गुल्लियाँ बिखर गईं । वह क्लीन बोल्ड हो गया । उसका स्थान लेने के लिये अन्य खिलाडी आया, किन्तु वह भी न टिकपाया ।

रामजस के कैप्टन ने उस ओवर में तीन विकेट ले लिए, लेकिन उसकी हैटट्रिक नहीं हुई । दूसरा प्रारंभिक खिलाड़ी बड़े हौसले से खेलता रहा । टीम के मध्य के बल्लेबाजों ने उसका साथ दिया । लेकिन लगभग तीन घंटे में 250 रन बनाकर हमारी टीम आउट हो गई ।

Answered by supriyayadav724
2

क्रिकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों द्वारा पर खेला जाने वाला एक पेशेवर स्तर का आउटडोर खेल है। इस बाहर खेले जाने वाले खेल में 11 खिलाड़ियों की दो टीमें होती है। क्रिकेट तब तक खेला जाता है जब तक 50 ओवर पूरे न हो जाए। इससे जुड़े नियम-कानून का संचालन तथा नियमन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और मेर्लबोर्न क्रिकेट क्लब द्वारा किया जाता है। यह खेल टेस्ट मैचों और एक दिवसीय तथा टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के रुप में खेला जाता है। सर्वप्रथम यह खेल 16वीं शताब्दी के दक्षिणी इंग्लैंड में खेला जाता था। हालाँकि 18वीं शताब्दी के दौरान इसका विकास इंग्लैंड के राष्ट्रीय खेल के रुप में हुआ।

क्रिकेट का इतिहास

ब्रिटिश साम्राज्य के विस्तार के दौरान ये खेल बाहर के देशों में खेला जाने लगा और 19वीं शताब्दी में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी द्वारा 10-10 सदस्यों के दो टीमों में कराया गया। क्रिकेट एक काफी प्रसिद्ध खेल है जो इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-अफ्रिका आदि जैसे दुनिया के कई सारे देशों में खेला जाता है।

भारत में छोटे बच्चे इस खेल के दिवाने है और वह इसे छोटी सी खुली जगहों में खेलते है, खासतौर से सड़क और पार्क में। अगर इसे रोज खेला और अभ्यास किया जाये तो ये बहुत ही आसान खेल है। क्रिकेट खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार लाने के लिये रोज अभ्यास की जरूरत पड़ती है जिससे वो छोटी-छोटी गलतियों को दूर कर सकें और पूरे प्रवाह के साथ इसे खेल सकें।निष्कर्ष

क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है, साथ ही स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। क्रिकेट के खेल से इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है। विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समय समूचा विश्व जैसे एक परिवार ही बन जाता है और यह क्रिकेट के खेल की एक बड़ी उपलब्धि है।

Similar questions