please answer this question.
write an essay in hindi on "cashless economy" in please 200 words
Answers
Answer:
नकदी रहित भारत या कैशलेस भारत (कैशलेस इंडिया) एक मिशन है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने शुरू किया है। इस मिशन का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था की नकदी पर निर्भरता को कम करना है ताकि देश में बड़ी मात्रा में छुपे काले धन को बैंकिंग प्रणाली में वापिस लाया जाए। इस मिशन की शुरूआत नवंबर 8, 2016 को हुई जब सरकार ने एक क्रांतिकारी पहल करते हुए 500 रुपये एवं 1000 रुपये के पुराने नोटों का अचानक अवमूल्यन कर दिया। हम यहां छात्रों को ‘नकदी रहित भारत’ विषय पर सरल भाषा में 100, 150, 200, 250, 300 एवं 400 शब्दों में अलग-अलग लेख प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें से छात्र अपनी जरूरत के हिसाब से किसी नकदी रहित भारत भी लेख का चयन कर सकते हैं।
Answer:
डिमोनेटाइजेशन के बाद देश कैशलेस सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है. शुरुआती परेशानी ने इस राह में हालांकि कई चिंताएं पैदा कर दी हैं. लोग यह सोचने लगे हैं कि क्या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन उन्हें सुविधा देगा या उनकी परेशानी और बढ़ा देगा? क्या इससे कुछ फायदे होंगे या एक्स्ट्रा चार्ज चुकाना पड़ेगा?
कैशलेस इकनॉमी बनाने में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने डिजिटल ट्रांजेक्शन पर कई फायदे की घोषणा की है. इस पर सवाल यह उठता है कि क्या ये इन सुविधाओं के साथ काफी हैं और क्या करेंसी नोट सिस्टम में आने के बाद इसमें आइडेंटिटी चोरी होने की घटनाएं बढ़ तो नहीं जाएंगी?