please answer this two questions friends in hindi
Answers
आम का फल केवल गर्मियों के मौसम में ही लगता है लेकिन वर्तमान में अभी यह किसी भी सीजन में उपलब्ध हो जाता है क्योंकि इसका stock रखा जाता है. अगर आपको आम के फल का असली स्वाद लेना है तो इसे गर्मियों में ही खाएं.
हम शुरुआत में ही मीठा नहीं होता है यह शुरुआत में कच्चा होता है तब यह बहुत ही खट्टा होता है इसे तब कच्चा आम या केरी के नाम से जाना जाता है. लेकिन कच्चा आम भी बहुत स्वादिष्ट होता है इसका लोग अचार डालते हैं और पूरी साल बड़े आनंदपूर्वक इसे खाकर मजा लेते है.
कच्चा आम गर्मियों में बहुत काम आता है क्योंकि जब किसी को अधिक गर्मी के कारण लू लग जाती है तो कच्चे आम का पानी पिलाने से उसे तुरंत आराम मिलता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है.
2nd answer.
विद्यार्थी जीवन में ही बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक गुणों का विकास होता है अत: उसका भविष्य सुखमय बनाने के लिए अनुशासन में रहना जरूरी है। किसी काम को व्यवस्था के साथ-साथ अनुशासित होकर करते हैं तो उस कार्य को करने में कोई परेशानी नहीं होती। इसके अलावा कार्य करते समय भय, शंका एवं गलती होने का डर नहीं होता है। इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन में रहना जरूरी है।
hope it will help you.
plss brainliest my answer.
PRINCE ✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌‼
Answer:
gghhhhrjejjrhuejeuwuwwuuw