Hindi, asked by pra678, 1 year ago

please do this 2 questions. I mark as a brainiest answer....

Attachments:

Answers

Answered by hkushwaha129p8pqot
1
1) हमें लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि कहते हैं लालच बुरी बला है अगर हम लालच रखते हैं तो हम उसको पाने की इच्छा रखते हैं और इससे हमें ईर्ष्या जैसी भावना उत्पन्न होती है जो कि अच्छा नहीं होता इसीलिए लालच नहीं करनी चाहिए! बड़े बुजुर्ग कह गए हैं कि लालच रखना यह सब अच्छी बातें नहीं है लालच हमें बुरे रास्तों की ओर ले जाती है तो हमें उसका साथ छोड़ कर स्वयं पर विश्वास रखते हुए संतुष्ट रहना चाहिए!



2) जब संकट आता है तो लोग घबरा जाते हैं पर घबराने से काम नहीं चलेगा हमें सोचना चाहिए कि हम इस समय क्या कर सकते हैं ईश्वर ने हमें बुद्धि दी है अर्थात हमें बुद्धि से काम लेना चाहिए और समस्या को मिल-जुल कर सुलझाना चाहिए उसका समाधान अवश्य मिलेगा क्योंकि दुनिया में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिसको हम ना कर सके और जब संकट का समय आता है तब हम घबरा जाते हैं और कुछ निर्णय नहीं ले पाते अतः हमें घबराना नहीं चाहिए और संकट का डटकर मुकाबला करना चाहिए!


आशा है मेरा उत्तर आप को संतुष्ट करें धन्यवाद!

pra678: there is having no option of brainliest answer
pra678: thanks
hkushwaha129p8pqot: thanks
pra678: wlcm
Similar questions