Social Sciences, asked by ajayprasadbb9834, 1 year ago

Please give 5 sentence about difference between cities and village in hindi

Answers

Answered by harinireddydyapa
1

भारत की अधिकतर जनसंख्या गाँवौं में रहती है लेकिन समय के साथ साथ लोग शहरों की तरफ आकर्षित हुए हैं और शहरों मैं जाकर रहना आरंभ किया है। हर जगह की तरह गाँव और शहर में रहने वाले लोगों की जीवनशैली अलग अलग है। शहरी जीवन और ग्रामीण जीवन में बहुत से अंतर हैं।. वातावरण- शहरों और गाँवों में सबसे बड़ा अंतर वातावरण का है। जहाँ एक तरफ गाँव में हर तरफ शुद्ध हवा, हरियाली और शांति होती है वहीं दुसरी तरफ शहरों में वाहनों का शोरगुल और वातावरण में प्रदुषण होता है।


2. परिवार- गाँव के लोग संयुक्त परिवार में रहना पसंद करते हैं जबकि शहरों के लोग छोटे परिवारों में रहना पसंद करते है। वह हर समय प्रगति की होड़ में रहते है जिससे कि वो अपने रिश्ते को पीछे छोड़ते जा रहे हैं जबकि गाँव के लोग रिश्तों को समेट कर रखते हैं।


3. सुविधाएँ- गाँव में चिकित्सा, शिक्षा आदि की सुविधा कम होती है जबकि शहर में बैंक, चिकित्सा आदि की सुविधा आसानी से मिल जाती हैं। यहाँ पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होते हैं। गाँव में बिजली और पानी आदि की समस्या भी रहती है।

4. जीवनशैली- गाँव के लोगों का जीवन सादगीपूर्ण होता है। वह बहुत ही सादा जीवन यापन करते हैं और उनके पास खाने के लिए शुद्ध भोजन होता है जबकि शहर के लोग फैशन की चकाचौंध के पीछे दौड़ते हैं और पैंकिंग वाला भोजन खाते हैं।


5. तकनीक- गाँव के लोगों की जीवनशैली में तकनीक का प्रयोग बहुत कम होता है जबकि शहर पूरी तरह से तकनीक पर निर्भर करते हैं ।


6. परंपरा- गाँव के लोग पूरी तरह से परंपरा को निभाते हैं और हर त्योहार को मिल जुलकर बड़ी खुशी से मनाते हैं जबकि शहर के लोग इतने वयस्त होते हैं कि वो अपने रीति रिवाज भूल जाते है और किसी से मिल भी नहीं पाते।

Similar questions