Hindi, asked by moolrajknwar, 23 days ago

please give correct answer will Mark you brainlist
निमन में से संकर शब्द कौन सा है
a) सीलबंद
b) काजू
c) पोस्टकार्ड
d) चॉकलेट ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

निम्न में से संकर शब्द कौन सा है :

इसका सही जवाब है :

सीलबंद

निम्न में से सीलबंद संकर शब्द है |

ऊपर दिए गए शब्दों में ‘सीलबंद’ एक संकर शब्द है।

संकर शब्द से तात्पर्य उन शब्दों से होता है, जो दो भाषाओं को मिलाकर बनाए जाते हैं, जैसे सीलबंद, आंसूगैस,  रेलगाड़ी, बमवर्षा, टिकटघर आदि।

दिया गया शब्द अंग्रेजी भाषा और हिंदी-उर्दू भाषा को मिलाकर बनाया गया शब्द है।

‘सील’ अंग्रेजी भाषा का शब्द है जबकि ‘बंद’ हिंदी-उर्दू भाषा का शब्द है, इसलिए यह एक संकर शब्द हुआ।

Similar questions