Hindi, asked by sindamsana3948, 1 year ago

Please give me a "hasya kavita" in Hindi (funny hindi poem ) for childs'scompetition for class III.
searched on internetbut could not find a good one.

Answers

Answered by vivek401
0
विशिष्ट प्रतिभा के धनी डॉ॰ अशोक चक्रधर' इनका जन्म उत्तर प्रदेश के खु्र्जा जिले के  अहीरपाड़ा मौहल्ले में 8 फ़रवरी, सन 1951  में हुआ. और इनके पिता श्री  डॉ॰ राधेश्याम 'प्रगल्भ'  जो की अध्यापक, कवि, संपादक और बाल साहित्यकार थे.  इसी कारण डॉ॰ अशोक चक्रधर का रुझान बचपन से ही लेखन के कार्य  में रहा. उन्हें अपने कवि पिता द्वारा  साहित्यिक मार्गदर्शन मिला तथा पिता  श्री के कवी मित्रो से मुलाकात  गोष्ठियों के माध्यम से  उन्हें कविता लेखन की अनौपचारिक शिक्षा मिली.सबसे पहली अपनी कविता 1960 में देश के रक्षामंत्री 'कृष्णा मेनन' को सुनाई. और उन्हें इस कविता पर काफी सराहा गया.

और इसी के साथ 1962 में एक कवि के रूप में अपनी  मंचीय जीवन की पहली कविता पढ़कर सुनाई..  वो दिन अशोक चक्रधर जी के लिए महत्वपूर्ण दिन था. अपनी कविता का पाठ  पढ़ कर "पं.सोहनलाल द्विवेदी" जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया. और यह कवी सम्मलेन उनके पिता जी  द्वारा आयोजित किया गया था जिसकी अध्यक्षता पं.सोहनलाल द्विवेदी जी ने की थी. और उसके बाद कभी पीछे मुड कर नहीं देखा. और वो लगातार आगे बढ़ते रहे...  


बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ॰ अशोक चक्रधर केवल कविता लेखन के कार्य में ही आगे नहीं थे साथ साथ वो धारावाहिक लेखक, कलाकार , वृत्तचित्र लेखक निर्देशक, टेलीफ़िल्म लेखक, निर्देशक, अभिनेता, के रूप में कार्यरत हैं एसे कम ही विशिष्ट प्रतिभा के लोग होते हैं. 

Similar questions