Hindi, asked by rajkumarbathla2, 1 year ago

Please give me essay on aaj ki bachat kal ka sukh in long

Answers

Answered by AyushBaranwal
1
आज की बचत कल का सुख
“आज की बचत कल का सुख”  इस वाक्य से तात्पर्य यह है कि , यदि हम वर्तमान मे समझधारी से धन का उपयोग करे एवं उसे बचाकर अपने पास जमा करे तो भविष्य मे वही धन हमारी सहायता करेगा । धन ,चाहे वह प्राकृतिक संपदा जैसे जल ,वन ,खनिज , जीवाश्म ईंधन हो या फिर मुद्रा , अगर आज बचत किया जाये तो आगे आने वाले समाया मे वह हमारे ही काम आएगा।
उदाहरण के लिए अगर हम आज कमाए हुए रुपयों को , थोड़ा थोड़ा बचा कर रखे तो  , आगे आने वाले समय मे वही धन हमारे लिए बहुत काम आएगा। हमे वही वस्तुएँ खरीदनी चाहिए , जिनकी हमे सही मायनों मे आवश्यकता हो ।  यही बात जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला , पेट्रोल , डीजल पर लागू होती है , अगर हम आज उसका उपयोग समझदारी से करे तो भविष्य मे भी वह हमारे लिए उपलव्ध होगा । धन का अपव्यय नहीं करना चाहिए ।
हम सभी को बचत करने का गुण सीखना चाहिए एवं अपने जीवन मे लागू करना चाहिए ताकि आने वाले समाया मे उसका सदुपयोग कर सके।


AyushBaranwal: please keep it brilliant
Answered by Anonymous
2
आज की बचत कल का सुख“आज की बचत कल का सुख”  इस वाक्य से तात्पर्य यह है कि , यदि हम वर्तमान मे समझधारी से धन का उपयोग करे एवं उसे बचाकर अपने पास जमा करे तो भविष्य मे वही धन हमारी सहायता करेगा । धन ,चाहे वह प्राकृतिक संपदा जैसे जल ,वन ,खनिज , जीवाश्म ईंधन हो या फिर मुद्रा , अगर आज बचत किया जाये तो आगे आने वाले समाया मे वह हमारे ही काम आएगा।उदाहरण के लिए अगर हम आज कमाए हुए रुपयों को , थोड़ा थोड़ा बचा कर रखे तो  , आगे आने वाले समय मे वही धन हमारे लिए बहुत काम आएगा। हमे वही वस्तुएँ खरीदनी चाहिए , जिनकी हमे सही मायनों मे आवश्यकता हो ।  यही बात जीवाश्म ईंधन जैसे कोयला , पेट्रोल , डीजल पर लागू होती है , अगर हम आज उसका उपयोग समझदारी से करे तो भविष्य मे भी वह हमारे लिए उपलव्ध होगा । धन का अपव्यय नहीं करना चाहिए ।हम सभी को बचत करने का गुण सीखना चाहिए एवं अपने जीवन मे लागू करना चाहिए ताकि आने वाले समाया मे उसका सदुपयोग कर सके।

Similar questions