please give nibandh on mere jeevan ka aadarsh
Answers
मेरे जीवन का आदर्श
मेरे जीवन में मेरा आदर्श है मेरे पिता। वे एक आदर्श व्यक्ति के साथ-साथ एक आदर्श पिता भी है। उनमें वह सारी योग्यताएं मौजूद है जो एक अच्छे पिता में होनी चाहिए। मेरे पिता केवल मेरे पिता ही नहीं बल्कि वह मेरे अच्छे मित्र भी है। वह हर समय मुझे अच्छी और बुरी बातों का आभास कराकर आगाह करते रहते हैं। वह मुझे हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते हुए मेरा हौसला बढ़ाते हैं।
वह बहुत बुद्धिमान पुरुष हैं और हमेशा दूसरों की परेशानी में उनकी मदद करते हैं। वह अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों की भी खूब मदद करते हैं। वह मेरे हर पैरेंट-टीचर मीटिंग में मुझे अपने साथ ले जाते हैं और मेरे शिक्षक से मेरे प्रदर्शन के बारे चर्चा करते हैं।
पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। वह हमें जीवन में समय का मूल्य सिखाते हैं और कहते हैं कि अगर कोई अपना समय खराब करता है, समय उसका जीवन नष्ट कर देता है। उनकी कुछ प्रमुख विशेषताएं उन्हें दुनिया में सबसे खास बनाती है जैसे - धीरज, संयम, अनुशासन, गंभीरता, प्रेम इत्यादि। और मैं भी उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके जैसा बनना चाहता हूँ।
Answer:
Give on the upper Please mark me as a brain list