Hindi, asked by artimisra577, 3 months ago

please give the answer as fast as possible.​

Attachments:

Answers

Answered by dishita2065
1

Answer:

सेवा में,

माननीय जलाधिकारी

नगर निगम-_______

____________(पता)

दिनांक - ०१/०२/२०२१

विषय - जल की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं,_______(पता) का रहने वाला हूं। मेरा नाम_____है।

इस गांव में पानी की बहुत समस्या है, यहां पर पेयजल बहुत मुश्किल से मिलता है। मेरे जैसे कई परिवारों को इससे संबंधित कई दिक्कतें आ रही है।

आपसे निवेदन हैं कि सरकारी हैंडपंप की अधिक ज्यादा गहराई तक बोरिंग करवाई जाए ,साथ की ट्यूबवेल के नए कनेक्शन पर भी कुछ समय तक रोक लगायी जाए । साथ ही वर्षा जल के संरक्षण व नए तालाब खुदवाए जाएँ ,जिससे पेयजल की समस्या दूर हो सके । इस सम्बन्ध में आपकी त्वरित कार्यवाही ही अपेक्षा है ।

आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर आवश्यक केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से आवश्यक मुक्त करेंगे।

धन्यवाद।

_____(नाम)

स्थानीय वासी।

hope it helps you.

Similar questions