Hindi, asked by rfuad852, 7 hours ago

Please help me answer ;)

Attachments:

Answers

Answered by ksahire9356
1

Answer:

1)बालक 2)बेटा 3)चिटी 4)पाठशाला

Answered by Anonymous
49

Answer:

उत्तर :-

दिए गए वाक्यों में रंगीन छपे शब्दों के वचन बताइए —

(क) वह बालिका बहुत साहसी है।

→ बालिका = एकवचन

(ख) चीटियाँ अनाज के दाने उठाने लगीं।

→ चीटियाँ = बहुवचन

(ग) माँ ने बेटे को पत्र लिखा।

→ बेटे = एकवचन

(घ) उन्होंने कई पाठशालाएँखोली।

→ पाठशालाएँ = बहुवचन

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अधिक जानकारी :-

वचन -

↝ शब्दों के उस रूप को जो किसी वस्तु के एक अथवा अनेक होने का बोध कराता है , उसे वचन कहते हैं। वचन का अर्थ है बोली तथा कथन।

शब्दों से संख्या का बोध कराना ही वचन है।

वचन के भेद -

वचन के तीन भेद हैं -

  • → (1) एकवचन
  • → (2) द्विवचन
  • → (3) बहुवचन

(1) एकवचन -

↝ शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या व्यक्ति का बोध होता है , उसे वचन कहते हैं। जैसे :-

  • ➠ यहाँ एक मेज है।
  • ➠ जाकर एक कुर्सी ले आओ।
  • ➠ यहाँ सिर्फ़ एक नदी बहती है।

(2) द्विवचन -

↝ शब्द के जिस रूप से दो वस्तु या व्यक्ति का बोध होता है , उसे द्विवचन कहते हैं। जैसे :-

  • ➻ वह दो दिनों से नहीं आ रहा है।
  • ➻ यहाँ केवल दो सेब है।
  • ➻ मैदान में दो लड़कियाँ खेल रही हैं।

(3) बहुवचन -

↝ जिन शब्दों से बहुत सी वस्तुओं का बोध होता है , उसे बहुवचन कहा जाता है। जैसे :-

  • ➛ यहां बहुत सारी कुर्सियां है।
  • ➛ आकाश में पक्षियों का मेला लगा है।
  • ➛ शेर जानवरों का राजा है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/48214183

Similar questions