Please Help me Please don't Spam If you Spam I will Report your Questions
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
विषय : खाद्य-वस्तुओं में बढ़ती मिलावट
महोदय
मैं आपका ध्यान विजयवाड़ा में चल रही मिलावट की समस्या की ओर खींचना चाहती हैं। यहाँ कैमिकल्स द्वारा तैयार नकली दध सरेआम बेचा जा रहा है। पानी में दूध मिलाने वाले दुधिया भी अब कम मिलते हैं। अब तो प्रदूषित नकली दूध बिक रहा है। चाँदनी चौक में बिकता हुआ सस्ता पनीर देखिए। सब जानते हैं कि यह नकली है. मिलावटी है। फिर भी आपके विभाग की नाक के नीचे यह काला धंधा फल-फूल रहा है।
बाज़ार में न तो शुद्ध देशी घी मिलता है. न खाने का तेल न हल्टी। यहाँ तक कि मिर्च-मसालों में भी मिलावट का जोर है। मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि कृपया अपने विभाग की नकेल कसें । यह मिलावट जानलेवा हो सकती है। इसे रोके ।आशा है, आप मेरी प्रार्थना पर ध्यान देंगे।
भवदीय
सुरभि
Explanation:
hope it's helpful for you
Similar questions