please help me this question
Answers
दूरदर्शन से लाभ
इस दूरदर्शन का महत्त्व स्वतः सिद्ध है। यह एक साथ रेडियो, सिनेमा, ग्रामोफोन आदि सबका काम अकेला ही कर देता है।
इस दूरदर्शन पर सप्ताह में दो-तीन धार अच्छी-अच्छी फिल्में दिखाई जाती हैं। अतः सिनेमाघरों में जाने की आवश्यकता नहीं रही। हम घर बैठे डी सिनेमा का आनन्द दूरदर्शन पर ले सकते है।दूरदर्शन एक अद्भुत यन्त्र है। रेडियो से तो हम केवल दूर की आवाज ही सुन सकते है, किन्तु दूरद्र्शन से हम आवाज के साथ दूर स्थित व्यक्तियों एवं दृश्यों आदि को प्रत्यक्ष रूप से देख भी सकते हैं जो बहुत ही अद्भुत बात है।
यह रेडियो का ही एक विकसित रूप है। रेडियो की ही भाँति प्रमुख स्थानों पर टेलीविजन के केन्द्र बने हुए है, जहाँ से ट्रांसमीटरों द्वारा दूर स्थित टेलीविजन सैटों पर कार्यक्रम
प्रेषित किये जाते हैं।
टेलीविजन के सैट रेडियो ही जैसे उससे कुछ बड़े आकार के होते हैं जिनमें चलचित्र की भाँति सामने पर्दा होता है जिस पर दृश्य दिखाई देते हैं। रेडियो के एरियल की भाँति इसका भी एक बड़ा- सा एण्टीना होता है जिसे मकान के ऊपर छत पर लगा दिया जाता है।