Hindi, asked by Anonymous, 3 months ago

please help me to solve it !!!​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
35

आवश्यक उत्तर :

1. शब्दों के अर्थ लिखो :

• अभिरुचि - पसंद

• निहारना - देखना

• तृप्ति - संतुष्टि

• असावधान - बेअदब

• संकोच - हिचकिचाहट

• बोध - भावना

• वीरान - सुनसान

• पर - पंख

• अनजान - बेखबर

• तृष्णा - चाहत

• किस्मत - दव

• प्रसन्न - खुश

और सीखिए :

चलिए, अब हम इन शब्दों से वाक्य बनाते हैं, ताकि हम इन शब्दों को और अच्छे से समझ पाए ।

• अभिरुचि - मुझे गायन में अभिरुचि है ।

• निहारना - मां अपने बच्चे को बड़े अच्छे से निहार रही है ।

• तृप्ति - जल पीकर मुझे तृप्ति मिली ।

• असावधान - प्रीति इस बात से अनजान थी ।

• संकोच - मंच पर जाने के लिए सीता को संकोच हो रहा था ।

• बोध - हमारे साथ बोध होती हैं

• वीरान - यह एक वीरान जगह है ।

• पर - तोतों के रंग - बिरंगे पर होते हैं ।

• अनजान - राज इस बात से अनजान था

• तृष्णा - मुझे एक गाड़ी की तृष्णा है ।

• किस्मत - आज किस्मत ने मुझे बचा लिया ।

• प्रसन्न - मैं अपना तोहफा देख कर खूब प्रसन्न थी ।

ध्यान दें :

कोई भी वाक्य बनाने के लिए उस के लिए जो शब्द का प्रयोग हम करते हैं, उसका अर्थ हमें अच्छे से पता होना चाहिए क्योंकि अगर हमें उस शब्द का अर्थ नहीं पता होगा तो हमें वाक्य बनाने में परेशानी होगी ।

Answered by Anonymous
198

Answer:

उत्तर :-

शब्दों के अर्थ लिखो -

अभिरुचि -

  • ► अर्थ - चाह, शौक, पसंद
  • ► वाक्य प्रयोग - पढ़ाई में उसकी अभिरुचि को देखते हुए उसे शहर भेजा गया।

निहारना -

  • ► अर्थ - देखना,ताकना
  • ► वाक्य प्रयोग - मैं जब भी कुछ खाता हूँ तो राहुल मुझे निहरता रहता है।

तृप्ति -

  • ► अर्थ - संतुष्टि, संतोष
  • ► वाक्य प्रयोग - आज भिखारी की तृप्ति उसके चेहरे से झलक रही है।

असावधान -

  • ► अर्थ - अचेत, सावधान न होना
  • ► वाक्य प्रयोग - वह असावधान था इसी कारण से उसका एक्सीडेंट हुआ।

संकोच -

  • ► अर्थ - हिचकिचाहट, असमंजस
  • ► वाक्य प्रयोग - मैने गणित के एक प्रश्न का उत्तर पुछा तो वह असमंजस में पड़ गया।

बोध -

  • ► अर्थ - अहसास, जानकारी
  • ► वाक्य प्रयोग - उसके चाल चलन से बोध होता है की वह अच्छा आदमी नहीं है।

वीरान -

  • ► अर्थ - उजड़ा हुआ, सुनसान
  • ► वाक्य प्रयोग - वह मकान बहुत वीरान है।

पर -

  • ► अर्थ - पंख, लेकिन
  • ► वाक्य प्रयोग - मोर के पर बहुत सुंदर होते हैं, वह पढ़ लेता पर उसके पास किताब ही नहीं है।

अनजान -

  • ► अर्थ - बेखबर, अबोध
  • ► वाक्य प्रयोग - हमें अंजान लोगों से दूर रहना चाहिए।

तृष्णा -

  • ► अर्थ - प्यास, लालसा
  • ► वाक्य प्रयोग - मुझे बहुत जोर की तृष्णा लगी है, उसे किताबों की तृष्णा है।

किस्मत -

  • ► अर्थ - भाग्य
  • ► वाक्य प्रयोग - उसकी किस्मत अच्छी थी की वह बच गया।

प्रसन्न -

  • ► अर्थ - खूश, आनंदित
  • ► वाक्य प्रयोग - मैं परीक्षा में पास हो गया इसलिए मैं बहुत प्रसन्न हूं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

\large\bf{संबंधित \:अन्य \:प्रश्न }:-

निम्नलिखित शब्दों का क्या अर्थ है?

(i) पालन (ii) ऊन कटाई (iii) रेशम कीट पालन

https://brainly.in/question/13182768

Similar questions