Hindi, asked by MATRIX, 1 year ago

PLEASE I BEG YOU I WANT THE MEANING OF SWACHTHA IN HINDI


MATRIX: YES
nann: sfs high schoool shanti nagar in hyd
MATRIX: OK CLASS
nann: 9...............
MATRIX: I AM OF 7 CLASS LFS SCHOOL UPPAL
nann: uppal.......... wat is ful form of LFS
MATRIX: LITTLE FLOWER SCHOOL AND YOUR SCHOOL FULL FORM
MATRIX: YOU GOT ANY HINDI ATTACHMENT IF YOU GOT PLEASE SEND
nann: NOOO I DID NOT GETTTTT
himm: meaning of SWACHTHA IN HINDI..?

Answers

Answered by saniarisha
4

स्वच्छ भारत अभियान  की शुरुवात नरेंद्र मोदी ने किया था.ये अक्टूबर को आरम्भ हुआ था. अक्टूबर को मोहन दास करमचंद गांधीजी का भी जनम दिन है.ये चाहते थे की भारत सिर्फ स्वतंत्र नहीं होगी , भारत स्वच्छ भी होगा.इस लिए  इस अभियान को इनके जनम दिन पर आरम्भ किया गया है.

हम सब का भी कर्त्तव्य बन ता है की हम सब मिलकर इस में भाग ले .हमें अपने घर को स्वच्छ बनाना चाहिए.हमें हमरे घर के शौचालय भी स्वच्छ रखना चाहिए.बगीचे में कूड़े नहीं फेक ने चाहिए.हमारा दूसरा घर है विद्यालय  .हमें इसे भी स्वच्छ रखना चाहिए.अगर हम स्वच्छ नहीं रहेंगे तोह लोग हमें इज़्ज़त नहीं देंगे.हमें रोज़ नहाना चाहिए ताकि हमारे देह से दुर्गन्ध आये.

हमें धुले हुए कपड़े पहनने चाहिए ताकि हमें सुन्दर दिखे .इससे हमारे इज़्ज़त घट के वजय और बड़ेगी.हमें आज से ही अपने घर और स्कूल को स्वच्छ बनाना आरम्ब कर देना चाहिए.इस तरह से हम भारत को स्वच्छ बना पाएंगे.भारत स्वच्छ होगा तोह हम भी स्वस्थ रहेंगे.इस अभियान का लक्ष्य है गाओं में सौचालय बनवाना और उसे स्तेमाल करवाना.इस अभियान के ज़रिये लोग स्वच्छकता की महत्व जान पाएंगे.यह अभियान साल तक चलेगा.

 

Answered by shivam2000
2
Meaning of Swachhta in Hindi = निर्मलता , शुचिता , शुद्धि , उजलापन

"सफाई भक्ति की दिशा में एक मार्ग है"  जब भी मैं is बात को सोचता हूं मुझे स्वयं सफाई केबारे मै बात याद आता है | मुझे फिर हमारे सम्मान के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बात याद आता है |

स्वच्छ भारत अभियान हमारे सम्मान के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 पर शुरू किया गया था। गांधी जी हमेशा स्वच्छ भारत चाहते हैं। यह भारत में स्वच्छता की दिशा में उठाए गए एक बड़ा कदम है। यह गांधी जी के लिए एक उपहार है। स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था: -2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था।इस का मुख्य उद्देश्य है सब सड़कों को , सार्वजनिक जगहों को कूड़ा निकलकर साफ करना, लोगोंको सफाई की तरीकें सिखाना है |

हमारे प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में इसे शुरू कर दिया है और अपने शहर को साफ करने के लिए सभी को संदेश दिया।

  तारक मेहता का Oolta चश्मा, सचिन तेंदुलकर, आमिर खान आदि की पूरी टीम है, जो इस बात के लिए हमारे प्रधानमंत्री नौ लोगों को चयनित किया गया है

इस अवसर नरेंद्र मोदी पर खुद कई परिवेश साफ

"सफाई भक्ति की दिशा में एक मार्ग है"

तो आओ और हमारे देश स्वच्छ और हरे रंग बनाते हैं।

अंतिम म मैं कहना चाहना चाहता हूं की मन की सफाई भी जरूरी है 
Similar questions