Please it's urgent
I am giving you 20 point's
tomorrow is my BOARD Exam
Please Don't play with my life answer honestly
रचना के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के होते हैं? उन्हें नाम दें और उन्हें समझाएं
Answers
जो वाक्य व्यधिकरण समुच्चयबोधक से जुड़ते हैं।
संयुक्त वाक्य
समानाघिकृप समुच्चयबोधक से जुड़ते हैं|
सरल वाक्य
एक उद्देश्य व एक़ ही विधेय होता है।
रचना के अनुसार वाक्य के निम्नलिखित तीन भेद हैं ==>
१ - सरल वाक्य ।
२ - संयुक्त वाक्य ।
३ - मिश्र वाक्य ।
१ - सरल वाक्य ==> जिस वाक्य में केवल एक ही क्रिया हो, वह सरल या साधारण वाक्य कहलाता है।
जैसे==>
● चिड़िया उड़ती है ।
●श्रेयांश पतंग उड़ा रहा है ।
● गाय घास चरती है ।
२ - संयुक्त वाक्य => जब दो अथवा दो से अधिक सरल या साधारण वाक्य किसी सामानाधिकरण योजक (और - एवम् - तथा , या - वा -अथवा, लेकिन -किन्तु - परन्तु आदि) से जुड़े होते हैं, तो वह संयुक्त वाक्य कहलाता हैं।
जैसे=>
● चन्दन खेल कर आया और सो गया ।
●- मैंने उसे बहुत मनाया परन्तु वह नहीं मानी ।
●कम खाया करो अन्यथा मोटे हो जाओगे ।
३ - मिश्र वाक्य => जब दो अथवा दो से अधिक सरल या संयुक्त वाक्य किसी व्यधिकरण योजक (यदि...तो , जैसा...वैसा, क्योंकि...इसलिए , यद्यपि....तथापि ,कि आदि ) से जुड़े होते हैं, तो वह मिश्र या मिश्रित वाक्य कहलाता है।
ऐसे वाक्य में एक प्रधान (मुख्य) उपवाक्य और एक या एक से अधिक आश्रित उपवाक्य होते हैं।
जैसे =>
(अ) - यदि अधिक दौड़ोगे तो थक जाओगे।
here is ur answer mate
hope it helps you mark as brainliest plz ❤❤✅✅