please it's urgent tomorrow is my exam .... please answer me
Answers
प्लास्टिक की दुनिया निबंध:-
______________________________________
● भूमिका -
प्लास्टिक एक ग्रीक शब्द प्लास्टीकोस से बना है, जिसका सीधा तात्पर्य है आसानो से नमनीय पदार्थ जो किसी आकार में ढाला जा सके। प्लास्टिक यह एक ऐसा पदार्थ है जो कि मैं हजारों सालों तक ज्यों का त्यों पड़ा रहता है अन्य पदार्थों की तरह हैं विघटित नहीं होता है. जब से विज्ञान ने तरक्की की है मानव ने Plastic का निर्माण बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ा दिया है. मानव ने प्लास्टिक का निर्माण अपनी सुविधा के लिए किया था।लेकिन अब यही प्लास्टिक मानव के जीवन के साथ – साथ पृथ्वी के वातावरण के लिए भी खतरा पैदा कर रहा है.
● प्लास्टिक की उपयोगिता एवं महत्व -
अपनी विविध विशेषताओं के कारण प्लास्टिक आधुनिक युग का अत्यंत महत्वपूर्ण पदार्थ बन गया है। टिकाऊपन, मनभावन रंगों में उपलब्धता और विविध आकार-प्रकारों में मिलने के कारण प्लास्टिक का प्रयोग आज जीवन के हर क्षेत्र में हो रहा है। बाजार में खरीदारी के लिए रंग-बिरंगें कैरी बैग से लेकर रसोईघर के बर्तन, कृषि के उपकरण, परिवहन वाहन, जल-वितरण, भवन, रक्षा उपकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अनेक क्षेत्रों में आज प्लास्टिक का बोलबाला है। यही नहीं वैज्ञानिकों ने मनुष्य का जो कृत्रिम हृदय बनाया है, वह भी प्लास्टिक से ही बनाया गया है।
● प्लास्टिक के प्रकार -
प्लास्टिक के प्रकार निम्नलिखित है....
• एचडीपीई (उच्च संवेदनशीलता पॉलीथीन)
खाद्य और दवा की बोतलें, स्नान उत्पाद, शॉपिंग बैग, कचरे के डिब्बे
• एलडीपीई (कम घनत्व पॉलीथीन)
दूध बॉक्स, पेय बॉक्स, आदि के बॉक्स की आंतरिक फिल्म
• पीसी (पॉली कार्बोनेट)
केतली, कप, बोतल
• पीईटी (पॉलीथीन टीरेफेथलेट)
खनिज पानी की बोतल, कोला पेय की बोतल, रस की बोतल
• पीबीटी (पॉलीबूटिलीन टेरेफेथलेट)
इलेक्ट्रॉनिक्स: कनेक्टर, स्विच पार्ट्स, घरेलू उपकरण, सहायक उपकरण भागों
• पीयू (पॉलीयूरेथेन)
स्पंज
• पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड)
चिपकने वाली फिल्म, प्लास्टिक बैग, पैकेजिंग बैग, नाली पाइप
•पीपी (पॉलीप्रोपाइलीन)
प्लास्टिक की बाल्टी, प्लास्टिक बेसिन, फ़ोल्डर, पीने के पानी पाइप
• पीए (पॉलिमाइड / नायलॉन)
बीयरिंग बनाने के लिए प्रयुक्त
• एबीएस (एक्रिलोनिट्रियल / बुटाडेनी / स्टायरिन कोपोलिमर)
कैमरा केस, कंप्यूटर केस
• पीओएम (पॉलीक्सिमथिलीन)
विरोधी घर्षण भागों, संचरण भागों, पाइप फिटिंग, कंकाल, उपकरण आवास
• पीएमएमए (पॉलिमैथिल मेथाक्राइलेट)
ऑटोमोबाइल (सिग्नल लाइट उपकरण, उपकरण पैनल), दवा (रक्त भंडारण कंटेनर), औद्योगिक (वीडियो) दैनिक आवश्यकताएं (स्टेशनरी)
• पीएस (पॉलीस्टीरिन)
बाउल इंस्टेंट नूडल बॉक्स, फास्ट फूड बॉक्स, प्रिंटर केस, इलेक्ट्रिकल एन्क्लोजर
• पीएसएफ (पोलिफल्फोन)
एकीकृत सर्किट बोर्ड, संधारित्र फिल्म, माइक्रोवेव ओवन उपकरण, सर्जिकल काम प्लेट
• पीटीएफई (पॉलीटेट्राफ्लोराइथिलीन)
जंग प्रतिरोधी भागों, पहनने-घटाने वाले हिस्सों, मुहरों, इन्सुलेशन भागों, चिकित्सा उपकरणों के हिस्सों को बनाने के लिए उपयुक्त
• पीपीएस (पॉलीफेनिलीन सल्फाइड)
गर्मी प्रतिरोधी भागों, भागों, रासायनिक उपकरणों, ऑप्टिकल उपकरणों इन्सुलेट करने के लिए उपयुक्त है
● प्लास्टिक से हानियाँ -
प्लास्टिक अत्यन्त हानिकारक- आधुनिक युग में प्लास्टिक के इन लिफाफों द्वारा अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं। ये नालियों को बन्द कर देते हैं। सड़कों पर पडे इन लिफाफों को जब अन्य कागज व कूडे के साथ जलाया जाता है तो इसके धुएं से सांस का रोग उत्पन्न होता है।
कूडे दानों में पडे इन लिफाफों को खाने से गाय व अन्य पशु बीमार पड़ जाते हैं। इन्हें मलबे मे साथ जमीन मे भराव में काम लाना भी खतरनाक है, क्योंकि ये जमीन में गलते नहीं हैं।
● उपसंहार-
प्लास्टिक के इस प्रकोप से बचने के लिए सर्वप्रथम उपाय तो इनका उपयोग बन्द करना ही है। छुटकारा पाने का दूसरा प्रमुख उपाय यह है कि इन थैलीयों को न तो जलाना चाहिए और न ही मलबे में दबाना चाहिए, बल्कि इन्हें इकट्ठा करके पुनः प्लास्टिक दानों का रूप देना चाहिए।
जनता को प्लास्टिक से छुटकारा दिलवाने के लिए सरकार का यह कत्र्तव्य है कि वह प्लास्टिक के कचरे को उचित मूल्य पर खरीदे तथा जैसे वह अन्य समान पर सब्सिडी देती है वैसे ही प्लास्टिक पर सब्सिडी दे। तभी हम इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं तथा साथ ही जनता को अखबार व अन्य प्रकार के कागजों के लिफाफों का प्रयोग करने को प्रेरित करें।
______________________________________