Hindi, asked by RehanAhmadXLX, 1 year ago

Please Provide me names and Definition of All Shabdalankar in short.

Content Quality Required

Answers

Answered by smartyprince
1
अलंकार- " काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्व अलंकार कहे जाते हैं ! "
अलंकार केतीनभेद हैं -
1. शब्दालंकार- ये शब्द पर आधारित होते हैं ! प्रमुख शब्दालंकार हैं - अनुप्रास , यमक , शलेष , पुनरुक्ति , वक्रोक्ति आदि !
2. अर्थालंकार- ये अर्थ पर आधारित होते हैं ! प्रमुख अर्थालंकार हैं - उपमा , रूपक , उत्प्रेक्षा, प्रतीप , व्यतिरेक , विभावना , विशेषोक्ति ,अर्थान्तरन्यास , उल्लेख , दृष्टान्त, विरोधाभास , भ्रांतिमान आदि !
3.उभयालंकार- उभयालंकार शब्द और अर्थ दोनों पर आश्रित रहकर दोनों को चमत्कृत करते हैं!

शब्दालंकार के प्रमुख भेद है -
१.अनुप्रास
२.यमक
३.शेष

१.अनुप्रास:- अनुप्रास शब्द 'अनु' तथा 'प्रास' शब्दों के योग से बना है । 'अनु' का अर्थ है :- बार- बार तथा 'प्रास' का अर्थ है - वर्ण । जहाँ स्वर की समानता के बिना भी वर्णों की बार -बार आवृत्ति होतीहै ,वहाँ अनुप्रास अलंकार होता है । इस अलंकार में एक ही वर्ण का बार -बार प्रयोग किया जाता है ।

जैसे -जनरंजनमंजनदनुजमनुजरूपसुरभूप।विश्व बदर इव धृत उदर जोवत सोवत सूप । ।

२.यमकअलंकार:- जहाँ एक ही शब्द अधिक बार प्रयुक्त हो ,लेकिन अर्थ हर बार भिन्न हो ,वहाँ यमक अलंकार होता है। उदाहरण -कनककनकतेसौगुनी,मादकताअधिकाय।वाखायेबौरायनर,वापायेबौराय। ।
यहाँ कनक शब्द की दो बार आवृत्ति हुई है जिसमे एक कनक का अर्थ है - धतूरा और दूसरे का स्वर्ण है

३.श्लेषअलंकार:- जहाँ पर ऐसे शब्दों का प्रयोग हो,जिनसे एक से अधिक अर्थ निलकते हो ,वहाँ पर श्लेष अलंकार होता है । जैसे -चिरजीवोजोरीजुरेक्योंनसनेहगंभीर।कोघटियेवृषभानुजा,वेहलधरकेबीर। ।

Answered by Anonymous
12
अलंकार -

काव्य अथवा साहित्य के अंतर्गत अलंकार से आशय शब्दों को अलंकृत करने से है शब्दों की शोभा अर्थ के द्वारा तथा शब्दों के द्वारा बढ़ाई जा सकती है
_____________________________________________

☆☆ अलंकार के भेद☆☆

अलंकार के मुख्य तीन रूपों में वर्गीकृत किया गया है शब्दालंकार अर्थाअलंकार और उभयालंकार

शब्दालंकार- साहित्य में जहां शब्दों के माध्यम से चमत्कार उत्पन्न होता है वहां शब्दालंकार होता है

अनुप्रास -जहां पर किसी व्यंजन वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार हो उसे अनुप्रास अलंकार कहते हैं

उदाहरण- रघुपति राघव राजा राम

यमक अलंकार -जहां एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और भिन्न भिन्न अर्थ उत्तर न करें वहां यमक अलंकार होता है
उदाहरण- तीन बेर खाती थी व

श्लेष अलंकार- जहां पर एक शब्द एक बार ही प्रस्तुत हो किंतु एक से अधिक अर्थ उत्पन्न करें वहां पर सलेश अलंकार होता है

उदाहरण- पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून

I hope it's help you
Similar questions