Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

please provide me with a beautiful self written HINDI POEM on the topic crazy festival ( it should contain a description of the festival you enjoyed and liked the most ie crazy festival) .... it should be in HINDI...

no silly answers pls !

Answers

Answered by abhi178
8
[त्यौहार]


त्यौहार, उत्सव,पर्व,जलसा,
जीवन में खुशियाँ है भरता,
भारत में पर्व की क्या क्या बात करूँ,
पहना है जिसने शरताज़ पर्व का ,
हर ऋतू में कई पर्व ,
लेकर आता नए उमंग,
होली हो, चाहे हो नवरात्रा,
सबके पीछे है पौराणिक गाथा,
सबके अपने-अपने है मायने,
पर मुझको है होली अति भाता,
होली आते ही मुझे बावला है बनाता,
लेता मैं आनंद होली का ,
मिल सहपाठी - दोस्तों के संग,
भर पिचकारी रंगों की,
उड़ेलता सभी लोगो पर ,
माँ के हाथ की बनी मिस्ठान,
खाता मैं भरपूर लो ये बाते मान,
पड़ोसी हो या अपना कोई,
रंग देता मैं सभी को अपनाकर,
खुश हुए मेरे माँ-बाप,
रंग से भरा मेरा चेहरा देखकर,
फिर शाम को अच्छे कपड़े पहनकर,
लेता सबके आशीष प्रसाद मानकर,
जब भी होली ख़त्म हो जाता ,
मुझको कुछ दिन याद है आता,
सोचता मैं काश हर दिन होली हो,
हर दिन खुशियां व उमंग हो,
पर यह तभी संभव है ,
जब हर दिल में प्यार व एकता भरी पूरी हो

Anonymous: thank u so much !
Answered by mdmsiwan
1

Answer:

festival

give our life happiness

what about the command in India

wear festival wingless

all year any festival

give happiness

holi and navratari

behind security story

holi is my favourite festival

holi coming so exited

I am enjoying holi

my friend with

full pichkari so

playing all people

mom hand makes rasogula

any heart love any body

Similar questions