Hindi, asked by shrimanoharpatel, 6 months ago

please

संज्ञा के एक या एक से अधिक होने का बोध कराने वाले शब्दों को क्या कहते हैं ​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

Radhe Radhe jay shree Krishna

#Respect girls..

#Riifams #

Explanation:

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते है। संज्ञा की पुनरुक्ति न करने के लिए सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। जैसे - मैं, तू, तुम, आप, वह, वे आदि। सर्वनाम सार्थक शब्दों के आठ भेदों में एक भेद है।

संज्ञा के 1 या 1 से अधिक के होने का बोध कराने वाले शब्द बहुवचन कहलाते हैं .

Hope it help you

Answered by UsmanSant
0

वचन।

  • संज्ञा के एक या एक से अधिक होने का बोध कराने वाले शब्दों को वचन कहते हैं।
  • उदाहरण —आम, घर, रात, रातें, रूपए, स्त्रियां, नहरें, बागीचे इत्यादि।
  • किसी वस्तु, व्यक्ति, प्राणी , भाव, स्थान, आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
  • वचन मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं।
  • एकवचन और बहुवचन।
  • किसी शब्द के किसी रूप से जब उसके बस एक होने का बोध हो उसे एकवचन कहते हैं।
  • उदाहरण— लड़का, रुपया, स्त्री, नहर, बगीचा इत्यादि।
  • जब किसी शब्द से रूप से उसके एक से ज्यादा होने का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं।
  • उदाहरण — लड़कें , रूपए, स्त्रियां, नहरें, बागीचे इत्यादि।

#SPJ2

Similar questions