Hindi, asked by piyush359284, 1 month ago

please send answer fast​

Attachments:

Answers

Answered by hrutujagongale2014
0

Answer:

yah ek chitr swacha bharat par aadharit hai jise bharat ke Rashtrapita yani Bapu Mahatma Gandhi jine chalu kiya. Aur vah aabhi tak chalu hai aur chalu rahega. Yaha ek aadhami zadu laga raha hai aur ek ladki bhala leke hua ja rahi hai. Swacha Bharat Swastha Bharat matlab, ham aagar bharat ko saph suthara aur sundar rakhenge tab hamare desh me konsi bhi bimari nahi felege. Aur hamara bharat saaf sutra rahega.

(sorry lekin jisko bhi ye ans chahi ye vah hindi me likhe.)

Answered by bagedivya
1

Answer:

वर्तमान समय में प्रदूषण सरकार के लिए तथा अधिकतर शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी समस्या है । आजकल चारों तरफ हरियाली मिटती जा रही है और प्रदूषण दम घोटता जा रहा है । प्रदूषण के बढ़ने के कई कारण हैं । बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण खेतों के स्थान पर मकान बनते जा रहे हैं । बड़े - बड़े कारखानों से निकलने वाला धुआँ और अनेक प्रकार की जहरीली गैसें वातावरण को दूषित कर रही हैं । सड़कों पर दौड़ने वाली बसों , ट्रकों , कारों , स्कूटरों आदि से निकलने वाले धुएँ ने वातावरण को बिल्कुल धुंधला कर दिया है । इस धुएँ से श्वाँस और फेफड़ों के रोग बढ़ रहे हैं । धुएँ से बच्चों और बूड़ों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे तरह - तरह की बीमारियां फैलती हैं । सहरों में जनसंख्या इतनी है कि चीटियों की तरह लोग सड़कों पर इधर - उधर भागते हुए नजर आते हैं । कारखानों और सड़कों पर चलने वाले वाहनों के धुएँ के कारण शाम के समय आसमान लाल रंग का दिखाई देता है । वातावरण दूषित होने के कारण बीमारियाँ लगातार बढ़ती चली जा रही हैं । नदियों का पानी जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है उसमें भी कारखानों का गंदा पानी तथा लोगों का मल - मूत्र बहाया जा रहा है । मरे हुए पशुओं को लोग नदियों के किनारे फेंक देते हैं । उससे भी पानी और वायु दोनों ही प्रदूषित होते हैं । लोग खुली जगहों पर कूड़ा - कचरा डाल देते हैं । सड़कों पर भी कूड़ा - कचरा डाल देते हैं जो कि वातावरण दृषित करता है । आज प्रदूषण सरकार की समस्या नहीं बल्कि हर व्यक्ति की समस्या है क्योंकि इसका सीधा प्रभाव उन - जीवन पर पड़ता है । अत : इसे दूर करने के उपाय सोचने होंगे । कुछ उपाय तो हम भी कर सकते है । जैसे- कूड़े - कबरे की सही व्यवस्था , अपने घर के आस - पास कहीं पर पानी रुकने नई और पोलीथीन का प्रयोग न करें । भारत में हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहाँ पोलीथीन पर प्रतिबंध लगाया है । इसके अतिरिक्त खुले स्थानों पर पेड़ लगाने चाहिए । इससे कुछ हद तक प्रदूषण से निपटा जा सकता है ।

Similar questions