Hindi, asked by brajesh1thakur, 6 months ago

please send with format



बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विद्युत अधिकारी को पत्र लिखें।


Answers

Answered by soniy72
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान महाप्रबंधक महोदय,

विद्युत विभाग,

बहेड़ी

विषय : प्रकाश की उचित व्यवस्था हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि बवनपुरी घनी आबादी एवं तंग गलियों वाला क्षेत्र है। मुख्य सड़क से ही छोटी-छोटी गलियाँ प्रारंभ हो जाती हैं। ये गलियाँ इतनी सँकरी हैं कि यहाँ दिन में भी अँधेरा रहता है और रात्रि में तो स्थिति अधिक खराब हो जाती है। इस क्षेत्र में दूर-दूर तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है।

प्रकाश की कमी के कारण यहाँ प्रायः चोरी की घटनाएँ होती रहती हैं। अतः अनुरोध है कि इस समस्या के निवारण हेतु शीघ्र ही प्रकाश का समुचित प्रबंध कराने की कृपा करें। सधन्यवाद।

16 सितंबर, 2012

निवेदक

write any name here

Explanation:

plzz like & follow if u satisfy with answe...

Answered by MrDevashish
0

Answer:

सेवा में,

श्रीमान महाप्रबंधक महोदय,

विद्युत विभाग,

बहेड़ी

विषय : प्रकाश की उचित व्यवस्था हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि बवनपुरी घनी आबादी एवं तंग गलियों वाला क्षेत्र है। मुख्य सड़क से ही छोटी-छोटी गलियाँ प्रारंभ हो जाती हैं। ये गलियाँ इतनी सँकरी हैं कि यहाँ दिन में भी अँधेरा रहता है और रात्रि में तो स्थिति अधिक खराब हो जाती है। इस क्षेत्र में दूर-दूर तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है।

प्रकाश की कमी के कारण यहाँ प्रायः चोरी की घटनाएँ होती रहती हैं। अतः अनुरोध है कि इस समस्या के निवारण हेतु शीघ्र ही प्रकाश का समुचित प्रबंध कराने की कृपा करें। सधन्यवाद।

16 सितंबर, 2012

निवेदक

write any name here

Explanation:

please follow me for more

And also play minecraft with me

My id

i don't remember my id

Attachments:
Similar questions