please solve this hindi letter question
Answers
मान रोड,
पानीपत।
20 जुलाई, 2012
विषय : विद्यालय में वार्षिकोत्सव का वर्णन
पूज्य पिताजी,
चरण स्पर्श
आपका पत्र प्राप्त हुआ। घर में सभी लोग सकुशल एवं सानंद हैं। आपकी अनुपस्थिति ही कष्टकारी है। सब आपकी प्रतीक्षा में हैं। कार्य की अधिकता के
कारण मैं समय से उत्तर न दे पाने के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मुख्य कारण यह था कि मैं पिछले माह विद्यालय के वार्षिकोत्सव की तैयारियों में काफी व्यस्त था। कल हमारे विद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव मनाया गया। माननीय जिलाधीश महोदय की अध्यक्षता में हमारा
यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और रोचक रहा। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात् हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए गत वर्ष की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम प्राथमिक कक्षाओं द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसे दर्शकों और अतिथियों का विशेष प्रोत्साहन प्राप्त हुआ। इसके पश्चात् सीनियर ग्रुप द्वारा लोकनृत्य, गीत, मूक अभिनय एवं एकांकी नाटक प्रस्तुत किए गए। मेरे द्वारा अभिनीत नाटक ‘अजातशत्रु’ में मेरी अजातशत्रु की भूमिका
दर्शकों ने बहुत सराही। इस उत्सव में मेरे दोस्त रमेश और मोहन को भी पुरस्कार दिए गए रमेश को गीत के लिए एवं मोहन को सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दिया गया वे दोनों में बहुत अच्छे मित्र हैं मुख्य अतिथि के संक्षिप्त भाषण तथा प्रधानाचार्य महोदय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। शेष कुशल है। माताजी तथा भैया-भाभी को सादर प्रणाम।
आपका पुत्र
शरद
here is your answer bro... but try to write in your own words otherwise your teacher will get to know that you have cheated from somewhere...
hope it helps you... :)
Answer:
आइए पहले समझते हैं कि मोटे तौर पर दो प्रकार के पत्र हैं, जैसे कि औपचारिक पत्र और अनौपचारिक पत्र। लेकिन फिर उनकी औपचारिकताओं, पत्र लेखन के उद्देश्य आदि उजागर करने के आधार पर कुछ अलग प्रकार के पत्र भी होते हैं। आइए हम सभी प्रकार के पत्रों पर एक नज़र डालें।
औपचारिक पत्र: (Formal Letter) ये पत्र एक निश्चित पैटर्न और औपचारिकता का पालन करते हैं। उन्हें कड़ाई से पेशेवर प्रकृति में रखा जाता है, और सीधे संबंधित मुद्दों को संबोधित करते हैं। किसी भी प्रकार का व्यावसायिक पत्र या अधिकारियों का पत्र इस दी गई श्रेणी में आता है।
Explanation:
Please mark me as the brainliest and drop some thanks