please sunskrit to hindi baatoo
Answers
Answer:
1 prose meaning
अर्थ:- जिस मनुष्य की वाणी मीठी है, जिसका कार्य परिश्रम से परिपूर्ण है, जिसका धन दान करने में प्रयोग होता है, उसका जीवन सफल है।
2nd prose meaning
अर्थात् जिसके पास अपनी बुद्धि नही होती शास्त्र उसका क्या कल्याण कर सकता है । कुछ नहीं । जिस प्रकार नेत्रहीन व्यक्ति कोदर्पण से कोई लाभ नहीं प्राप्त हो सकता ।
3rd prose meaning
सभी पहाड़ों में कीमती पत्थर नहीं हैं, आपको सभी हाथियों से मोती नहीं मिलेंगे; रईस हर जगह नहीं मिलते, चंदन सब जंगल में नहीं मिलता। (अच्छी चीजें असामान्य हैं)।
4th prose meaning
अर्थात् : संसार में चन्दन को शीतल माना जाता है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है | अच्छे मित्रों का साथ चन्द्र और चन्दन दोनों की तुलना में अधिक शीतलता देने वाला होता है |
5th prose meaning
शरद ऋतु के बादल केवल गरजते हैं, बरसते नहीं। वर्षा ऋतु के बादल बरसते हैं, गरजते नहीं। जैसे निकृष्ट व्यक्ति केवल बोलते हैं, कुछ करते नहीं। परन्तु सज्जन व्यक्ति करते हैं, बोलते नहीं।
please mark my answer as a brainlist