Hindi, asked by Preshna1745, 11 months ago

Please tell me 5 lines on rishwat aaprad hai

Answers

Answered by dcharan1150
0

रिश्वत एक अपराध !

Explanation:

दुनिया में हर एक काम को करने के लिए एक निर्धारित मूल्य तय किया गया हैं | वैसे तो सरकार ने खुद अपने नौकरशाहों को यथार्थ बेतन देती हैं, परंतु विडंबना की बात तो यह है की थोड़े से पैसों की लालच में आज आपको "रिश्वतखोरी" हर जगह देखने को मिलती हैं |

यहाँ परे यह कहना सही नहीं होगा की, सारे के सारे लोग रिश्वत लेते हैं, परंतु हाँ ! कुछ चंद लोगों के लिए आज पूरा तंत्र बदनामी के चपाटें खा रहा हैं | वैसे किसी से रिश्वत लेना जितना संगीन अपराध से उससे ज्यादा संगीन है किसी को रिश्वत देना | इसलिए कहीं न कहीं यह भी कहा जा सकता है की, हम आम लोगों का भी इस "रिश्वतखोरी" के गुप्त तंत्र में हाथ हैं |

अब वक़्त आ चुका हैं की, देश के नागरिकों को अपने हकों के बारे में जानकर दशकों से चले आ रहे इस प्रथा को रोकने में सरकार को भरपूर मदद करें |

Similar questions