please tell me answer
Answers
Answer:
Explanation:गृहकार्य
Answer:
निर्मल छात्रावास
डी -27 , अमोलपुरी,
नई दिल्ली
दिनांक - 15/06/2019
चि . रमेश
शुभाशीष
कैसे हो ? इन दिनों तुम्हारा पत्र आया तो तुमने लिखा कि एक सहपाठी को मोटा कहने पर तुम्हारी उससे तकरार हो गई | बेटा, तुमने लिखा कि तुमने सच कहा था किन्तु केवल सच पर्याप्त नहीं होता हमें प्रिय अर्थात मधुर वाणी का भी प्रयोग करना चाहिए |
मधुर वचन औषधि के समान होते है | जो मीठी वाणी का उपयोग करता है उसका वास्तविक आनंद दोनों,बोलने तथा सुनने वाले उठा सकते है | मधुर वचन से कठिन से कठिन कार्य भी सरल हो जाया करते है | कठोर अर्थात कड़वे बोल , सुनने वाले (श्रोता) के ह्रदय में तीर की भांति चुभकर उसे कष्ट पहुंचाते है |
जिसकी वाणी मीठी होती है वह सबको अपनी और आकर्षित कर लेता है | मीठी वाणी श्रोता को शीतलता प्रदान करती है |अस्तु बेटा , सबसे मीठा बोला करो इसमें कुछ खर्च थोड़े ही करना है ? आशा करता हूँ कि तुम मेरी बातों पर ध्यान दोंगे और अपनी आदत सुधारोगे | पढ़ाई में मन लगाना | यहाँ सब ठीक है |
शेष शुभ
तुम्हारा पिता
किसनलाल