India Languages, asked by sk181231, 8 months ago

Please tell the meaning of full story in hindi


Note :- I will not report the Answer who has given Answer which is not copied and spammed !

Warning :- I will report other answers !​

Attachments:

Answers

Answered by MysteriousAryan
4

बकस्य प्रतिकार :

एक वन में एक सियार और एक बगुला रहते थे । वह मित्र थे। एक बार सुबह के समय सियार बोला मित्र चलो भोजन करें। सियार का निमंत्रण देखकर बगुला बहुत खुश हुआ और उसने हां कर दी। अगले दिन दोनों भोजन करने के लिए तैयार हुए। दोनों सियार के घर में भोजन करने वाले थे। सियार ने बगुले को एक थाली दे दी और उसमें खाना रख दिया। बगुले की लंबी चोंच के कारण वह खाना नहीं खा पा रहा था। सियार ने यह देख कर कहा कि अरे मित्र तुम तो खाना ही नहीं खा पा रहे हो। लेकिन बगुले ने सियार को एक बड़े से मटके में खाना दे दिया। लेकिन यार वह खाना भी नहीं खा पाया। बगुला बड़े से मटके में आराम से खाना खा सकता था और सियार थाली में आराम से खा सकता था। इस कहानी से हमें यह पता चलता है कि जो कार्य में दिया जाए हमें वही करना चाहिए ना दूसरे कार्य को करने का प्रयास भी नहीं करना चाहिए।

Similar questions