please write a letter about it.⬆️⬆️⤴️⤴️.
please answer my question. it's urgent.
wrong answer and irrelevant answer will be reported.
correct answer will be choose as brainliest ☑️✅.
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
राजकीय बाल विद्यालय,
आनन्द पर्वत,
दिल्ली।
विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र हेतु।
महोदय,
मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से सातवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरे पिता जी भारत सरकार के कार्यालय में अधिकारी हैं। उनका स्थानान्तरण दिल्ली से देहरादून हो गया है। हमारा सारा परिवार दिल्ली से जा रहा है। हमारे विद्यालय में छात्रावास (होस्टल) की भी कोई व्यवस्था न होने के करण मेरा यहाँ पर अकेले रहकर पढ़ पाना असम्भव है।
आप से अनुरोध है कि मुझे ‘विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र’ देकर कृतार्थ करें। जिससे मैं देहरादून जाकर किसी अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। मैंने विद्यालय की पुस्तकें लौटा दी हैं और मुझ पर किसी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
मानसि
कक्षा -आठवीं ‘ब’
अनुक्रमांक – 19
दिनांक – 14/08/2020
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
सुभाष इंटर कॉलेज
कृष्णा नगर, लखनऊ
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9 का छात्र हूँ। मेरे पिताजी सरकारी नौकर है। इस महीने उनका रिटायरमेंट हो रहा है। अब हमारा परिवार लखनऊ से भोपाल जा रहा है। अतः मैं अपनी पढाई यहाँ जारी नहीं रख सकूँगा। कृपा करके मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। माह तक की सम्पूर्ण फीस जमा कर दी है।
आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
दिनांक .....................................
आपकाआज्ञाकारी शिष्यl
.........