Hindi, asked by AwesomeKrrish, 1 year ago

please write an anuchhed in about 120 words on ''bijli bachao,pani bachao'' in hindi for brainliest

Answers

Answered by akashkhot99
0
जल के बिना मनुष्य जीने की कल्पना तक नहीं कर सकता जल तो परमात्मा का एक महत्वपूर्ण उपहार है पृथ्वी पर रहने वाले हर प्राणी को पानी की आवशयकता पड़ती है इसीलिए कहा जाता है “जल है तो जीवन है” रोजमरा के जीवन में हम कितने सारे पानी की बर्बादी कर देते हैं और हमें पता ही नहीं चलता इसीलिए दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान से टिप्स लेकर आये हैं जिन्हें अपना कर आप पानी की बर्बादी को काफी हद तक रोक सकते है



कैसे रोकें पानी की बर्बादी को ?

पानी पीने के लिए हमेशा छोटे ग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पानी पीते समय ज्यादातर ग्लास में पानी छोड़ दिया जाता है छोटे ग्लास से पानी की बर्बादी से बचा जा सकता है।

अगर ग्लास में पानी बच भी जाता है तो उस पानी को गमलों में डाल देना चाहिए ऐसे ही सेंक में नहीं डालना चाहिए।

इसी तरह जिस पानी का प्रयोग सब्जियां आदि धोने में किया जाता है उस पानी को भी फूल -पोधों में डाल देना चाहिए।

एक दिन पुराना पानी ख़राब नहीं होता अगर आप ना भी पीना चाहो तो उसे भी पेड़ -पौधों में डाल देना चाहिए।

टोटी (Tap) को हमेशा पूरा नहीं खोलना चाहिए पूरी टोटी खोलने से पानी की बर्बादी ज्यादा होती है।

कार आदि या कोई अन्य साधन धोने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए।

नहाते समय शावर का इस्तेमाल करने की वजाय बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Washing Machine में थोड़े -थोड़े कपड़े धोने की वजाय कपड़े इकठे होने पर ही धोने चाहिए।

पेड़ -पौधों में दिन में पानी डालने की वजाय रात को पानी डालना चाहिए क्योंकि रात को पानी डालने से पानी का वाषपिकर्ण नहीं होता जिससे पानी की बचत होती है।

कई बार हमारे घरों में टोटी की लीकेज होती रहती है और हम उसे ऐसे ही ignore करते रहते हैं और पानी की बर्बादी लगातार होती रहती है इसीलिए ऐसी लीकेज को तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए।

क्या आपको पता है ?

एक मिनट तक टोटी (Tap) खुली रखने से 10 से 12 लीटर पानी की बर्बादी हो जाती है इसीलिए आगे से ध्यान रखें टोटी को कभी भी खुला न छोड़ें।

खुले पाइप से लगातर 5 मिनटों तक कार धोने से लगभग 150 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।

इसी तरह शावर के नीचे लगातार 10 मिनट तक नहाने से लगभग 120 लीटर पानी की बर्बादी हो जाती है।

खुली टोटी (Tap) से लगातार 3 मिनट तक ब्रश करने से 30 लीटर तक पानी की खपत हो जाती है।

इस तरह हम रोज़ाना पानी की कितनी खपत कर देते हैं तो दोस्तों पानी की ज्यादा से ज्यादा बचत करनी चाहिए क्योंकि जल ही जीवन है और हमें देश की खुशहाली के लिए पानी की एक –एक बूंद को बचाना होगा जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित रहे। – धन्यवाद

Similar questions