Hindi, asked by Apurva77, 1 year ago

Please write at least 5 lines...
And write in the favour of not...
Write in hindi please

Attachments:

Answers

Answered by Rajputsaurabhsingh
5
पक्षियों को पालना उचित नहीं है क्योंकि पक्षी भी एक जीव है उशे भी हमलोगों की तरह आज़ाद रहने का अधिकार है ।वे भी चाहते है कि वे अपना जीवन आकाश में और पेड़ पौधे पर रहकर व्यतिेत करना चाहते है । लेकिन जब हम उनको पिंजड़े में बंद कर देते है तो वे कुछ भी नहीं कर पाते है और उनका सपना सपना ही रह जाता है ।
तो दोषतो मेरे विच्चर से पक्षियों को पालना उचित नहीं है।



I hope it will help you .....
Answered by Sanj8109
0
मेरे अनुसार पक्षियों को पालना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें उड़ने के लिए पंख दिए हैं, तो हमें उन्हें बंधन में रखना सर्वथा अनुचित है। अपनी इच्छा से ऊँची-से-ऊँची उड़ान भरना, पेड़ों पर घोंसले बनाकर रहना, नदी-झरनों का जल पीना, फल-फूल खाना ही उनकी स्वाभाविक पशु प्रवृत्ति है। आप किसी को भी कितना ही सुखी रखने का प्रयास करें परंतु उसके स्वाभाविक परिवेश से अलग करना अनुचित ही माना जाएगा।
Similar questions