pls ans the attached q
Answers
Answer:
Q :- 1. sorry I don't know!
__________________________
Q-2)
प्रिय सहेली,
विषय_____________
पुस्तकें हमारी मित्र हैं। वे अपना अमृतकोष सदा हम पर न्यौछावर करने को तैयार रहती हैं। पुस्तकें प्रेरणा का भण्डार होती हैं। उन्हें पढ़कर जीवन में कुछ महान काम करने की प्रेरणा मिलती है। महात्मा गांधी को महान बनाने में गीता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मैथिलीशरण गुप्त की "भारत-भारती" पढ़कर कितने ही नौजवानों ने आज़ादी के आंदोलन में भाग लिया था। पुस्तकें ही आज की मानव सभ्यता के मूल में हैं। पुस्तकों के द्वारा एक पीढ़ी का ज्ञान दूसरी पीढ़ी तक पहुँचते पहुँचते सारे युग में फ़ैल जाता है। पुस्तकें किसी भी विचार, संस्कार, या भावना के प्रचार का सबसे शक्तिशाली साधन है। तुलसीदास के "रामचरितमानस" ने तथा व्यास रचित "महाभारत" ने अपने युग को तथा आने वाली पूरी तरह प्रभावित किया। पुस्तकें मानव के मनोरंजन में भी परम सहायक सिद्ध होती हैं।
__________________________
Q :- 3
आदरणीय पिता जी,
विषय_____________
एक छात्रावास का नियमित जीवन होता है। अपने आंचल छात्रावास में प्रवेश लिया है। अपने छात्रावास की दिनचर्या का वर्णन करते हुए उसे एक नियमित टाइम टेबल का पालन करना होता है। छात्रावास में एक छात्र को निश्चित समय पर उठना पड़ता है। जैसे कपडे धोना साफ सफाई रखना, समय पर स्कूल जाना, जरुरत के सामान लाना आदि वह हर चीज को उचित और सही तरीके से रखता है।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी पुत्र/पुत्री।
नाम :- ________________
दिनांक ________________