Hindi, asked by kanikapubg, 9 months ago

Pls ans will surely mark u as brainly

हस्तकलाओं से निर्मित पांच वस्तुओ के नाम

Answers

Answered by PrajjwalAwasthi
1

Answer:

जवाब है मूर्तियां, पेंटिंग, कंप्यूटर, कार, ट्रक आदि ...

Answered by Archita893
1

Namaste !

रुहेलखण्ड क्षेत्र के गाँवों में विभिन्न प्रकार की हस्तकलाओं के दर्शन होते हैं, जिनमें गाँव के स्री, पुरुष तथा बच्चे अत्यन्त निपुण हैं। इन कलाओं में अग्रलिखित प्रमुख हैं-

(i ) डलिया निर्माण

(ii ) चटौना निर्माण

(iii ) हाथ के पंखे

(iv ) सूप

(v ) मिट्टी के बर्तन

i ) डलिया निर्माणः

रुहेलखण्ड क्षेत्र के गाँवों में डलिया निर्माण एक प्रमुख हस्तकला है। यह डलिया विभिन्न रंगों और डिजायनों में बनाई जाती हैं। ग्रामीण परिवार की महिलाएं इन डलियों को बनाने में अत्यन्त निपुण होती हैं।

ii ) चटौना निर्माणः

पूजा तथा भोजन के दौरान बैठने के लिए आसन के रुप में प्रयुक्त चटौना रुहेलखण्ड की ग्रामीण कला का एक मुख्य अंग है।

iii ) हाथ के पंखे:

रुहेलखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण लोग हाथ के पंखे बनाने में विशेष रुप से दक्ष होते हैं। यह पंखे भी भरा से प्राप्त बरुआ की छाल से निर्मित होते हैं।

iv ) सूप :

गेहूँ, दालें तथा अन्य अनाजों के साफ करने हेतु रुहेलखण्ड के ग्रामों में एक विशिष्ट प्रकार के हस्तनिर्मित सूप का प्रयोग किया जाता है।

v ) मिट्टी के बर्तनः

मिट्टी द्वारा बर्तन तथा अन्य वस्तुएं बनाने की विधा अत्यन्त प्राचीन है। यह विधा देश के लगभग प्रत्येक हिस्से में किसी न किसी रुप में देखी जा सकती है।

Similar questions