Hindi, asked by ramsmedicine, 4 months ago

pls frame the sentences in hindi

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
32

आवश्यक उत्तर :

3. कद - राम का कद ऊंचा है ।

4. मेहनत - मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है ।

5. भीड़ - हम जहां गए थे वहां पर बहुत भीड़ थी ।

अधिक जानकारी :

वाक्य - अर्थपूर्ण शब्दों के समूह को वाक्य कहते हैं ।

जैसे कि -

• हम सब खेल रहे हैं ।

• क्या तुम मुझे यह प्रश्न समझा सकते हो?

• दरवाजा बंद करो ।

• अरे वाह! मेरा तोहफा आ गया ।

वाक्य पांच प्रकार के होते हैं :-

• साधारण वाक्य

• प्रश्नवाचक वाक्य

• आदेशसूचक वाक्य

• विस्मयसूचक वाक्य

• इच्छासूचक वाक्य

___________________________

Answered by Anonymous
332

Answer:

\bf\large{उत्तर} :-

✿ वाक्य बनाइए।

-------------------------------------

कद का शाब्दिक अर्थ -

  • 1. किसी वस्तु या व्यक्ति की लंबाई या ऊँचाई 
  • 2. पद
  • 3. प्रतिष्ठा,हैसियत।

वाक्य -

  • मोहन सोहन से कद में ऊँचा हैं किंतु उसकी बुद्धि बच्चों जैसी है।
  • श्याम का कद छोटा होने के कारण वह झूले पर नहीं चढ़ सका।

-------------------------------------

मेहनत का शाब्दिक अर्थ-

  • परिश्रम
  • प्रयास
  • संघर्ष

वाक्य -

  • मेरे पिताजी हमारे घर के सुख-सुविधाओं के लिये दिन-रात मेहनत करते हैं।
  • पिन्टू अपने लगन और मेहनत की वजह से आज एक बड़ा आदमी बन गया है।
  • कड़ी मेहनत मनुष्य का असली धन होता है।

------------------------------------

भीड़ का शाब्दिक अर्थ -

  • एक स्थान पर एक ही समय में होनेवाला बहुत से लोगों आदि का जमाव
  • जमघट
  • जमाव

वाक्य -

  • बाजार में आजकल बहुत भीड़ रहती है।
  • ढाबे पर बैठे ट्रकों के ड्राइवरों और तमाशबीनों ने जीप के इर्द-गिर्द भीड़ लगाना शुरू कर दिया था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

✿ अधिक जानकारी -

वाक्य किसे कहते हैं -

सार्थक शब्द या शब्दों का वह समूह जिससे वक्ता का भाव स्पष्ट हो जाए, वाक्य कहलाता है।

वाक्य के भेद -

मुख्य रूप से वाक्य 2 प्रकार के होते हैं-

  1. अर्थ के आधार पर
  2. रचना के आधार पर

अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद-

अर्थ के आधार पर 8 प्रकार के वाक्य होते हैं -

  1. विस्म्यादिवाचक वाक्य
  2. विधान वाचक वाक्य
  3. निषेधवाचक वाक्य
  4. प्रश्नवाचक वाक्य
  5. आज्ञावाचक वाक्य
  6. इच्छावाचक वाक्य
  7. संकेतवाचक वाक्य
  8. संदेहवाचक वाक्य

रचना के आधार पर वाक्य के भेद-

रचना के आधार पर वाक्य के 3 भेद होते हैं-

  1. सरल वाक्य/साधारण वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्रित/मिश्र वाक्य

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

▬▬▬▬ ▬

✿ संबंधित अन्य प्रश्न -

chah se vakya banaiye

https://brainly.in/question/210104?utm_source=android

Similar questions