pls frame the sentences in hindi
Answers
आवश्यक उत्तर :
3. कद - राम का कद ऊंचा है ।
4. मेहनत - मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है ।
5. भीड़ - हम जहां गए थे वहां पर बहुत भीड़ थी ।
अधिक जानकारी :
वाक्य - अर्थपूर्ण शब्दों के समूह को वाक्य कहते हैं ।
जैसे कि -
• हम सब खेल रहे हैं ।
• क्या तुम मुझे यह प्रश्न समझा सकते हो?
• दरवाजा बंद करो ।
• अरे वाह! मेरा तोहफा आ गया ।
वाक्य पांच प्रकार के होते हैं :-
• साधारण वाक्य
• प्रश्नवाचक वाक्य
• आदेशसूचक वाक्य
• विस्मयसूचक वाक्य
• इच्छासूचक वाक्य
___________________________
Answer:
:-
✿ वाक्य बनाइए।
-------------------------------------
❶ कद का शाब्दिक अर्थ -
- 1. किसी वस्तु या व्यक्ति की लंबाई या ऊँचाई
- 2. पद
- 3. प्रतिष्ठा,हैसियत।
वाक्य -
- मोहन सोहन से कद में ऊँचा हैं किंतु उसकी बुद्धि बच्चों जैसी है।
- श्याम का कद छोटा होने के कारण वह झूले पर नहीं चढ़ सका।
-------------------------------------
❷ मेहनत का शाब्दिक अर्थ-
- परिश्रम
- प्रयास
- संघर्ष
वाक्य -
- मेरे पिताजी हमारे घर के सुख-सुविधाओं के लिये दिन-रात मेहनत करते हैं।
- पिन्टू अपने लगन और मेहनत की वजह से आज एक बड़ा आदमी बन गया है।
- कड़ी मेहनत मनुष्य का असली धन होता है।
------------------------------------
❸ भीड़ का शाब्दिक अर्थ -
- एक स्थान पर एक ही समय में होनेवाला बहुत से लोगों आदि का जमाव
- जमघट
- जमाव
वाक्य -
- बाजार में आजकल बहुत भीड़ रहती है।
- ढाबे पर बैठे ट्रकों के ड्राइवरों और तमाशबीनों ने जीप के इर्द-गिर्द भीड़ लगाना शुरू कर दिया था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✿ अधिक जानकारी -
वाक्य किसे कहते हैं -
सार्थक शब्द या शब्दों का वह समूह जिससे वक्ता का भाव स्पष्ट हो जाए, वाक्य कहलाता है।
वाक्य के भेद -
मुख्य रूप से वाक्य 2 प्रकार के होते हैं-
- अर्थ के आधार पर
- रचना के आधार पर
⓵ अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद-
अर्थ के आधार पर 8 प्रकार के वाक्य होते हैं -
- विस्म्यादिवाचक वाक्य
- विधान वाचक वाक्य
- निषेधवाचक वाक्य
- प्रश्नवाचक वाक्य
- आज्ञावाचक वाक्य
- इच्छावाचक वाक्य
- संकेतवाचक वाक्य
- संदेहवाचक वाक्य
⓶ रचना के आधार पर वाक्य के भेद-
रचना के आधार पर वाक्य के 3 भेद होते हैं-
- सरल वाक्य/साधारण वाक्य
- संयुक्त वाक्य
- मिश्रित/मिश्र वाक्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▬▬▬▬ ▬
✿ संबंधित अन्य प्रश्न -
chah se vakya banaiye
https://brainly.in/question/210104?utm_source=android