pls give me a poem in hindi on...
LIFE VALUES
OR
VALUES USED IN SPORTS
Answers
Answered by
1
LIFE VALUES
जीवन – संध्या / नरेन्द्र देव वर्मा
जीवन की संध्या समीप है
मृत्यु खड़ी है द्वारे
प्राण-विहग ने नीड़ छोड़ने
को अब पंख पसारे।
दिवस ढला इस आशा में
सांझ भये घर आओगे,
रात गई इस प्रत्याशा में
भोर भये घर आओगे,
दिवस दे गया एक विकलता
रात ले गई आशा।
खड़ा रह गया यहां अकेले
गिनते-गिनते तारे।
बादल आये, गरजे – घुमड़े
बिन बरसे घन लौट गये,
प्रिय तुम आये, बिना कहे
कुछ सूने द्वार से लौट गये,
धरती की सौंधी उसांस
है विकल प्यास की माया।
अनागता सी सुधियां आई
बादल पंख पसारे।
विहग विहंसते प्राण तरसते
प्यास विकल है इस मन की
ह्रदय रिक्त है अश्रुसिक्त है
रीति अनोखी है तन की
माटी में मिल गई हमारी
सोने जैसी काया।
और पपीहा पागल रह-रह
पीड़ा सकल उभारे।
गीत अधूरे ह्रदय-बीन के
आशा-तारे न कसे कभी,
स्वर मुमूर्छ है, ग्राम भुलाया
टीस कंठ में बसी अभी,
कोने जनम का बैर भुनाया
जीवन भर भरमाया।
चले जा रहे इस जग से
जपते नाम तुम्हारे।
जीवन – संध्या / नरेन्द्र देव वर्मा
जीवन की संध्या समीप है
मृत्यु खड़ी है द्वारे
प्राण-विहग ने नीड़ छोड़ने
को अब पंख पसारे।
दिवस ढला इस आशा में
सांझ भये घर आओगे,
रात गई इस प्रत्याशा में
भोर भये घर आओगे,
दिवस दे गया एक विकलता
रात ले गई आशा।
खड़ा रह गया यहां अकेले
गिनते-गिनते तारे।
बादल आये, गरजे – घुमड़े
बिन बरसे घन लौट गये,
प्रिय तुम आये, बिना कहे
कुछ सूने द्वार से लौट गये,
धरती की सौंधी उसांस
है विकल प्यास की माया।
अनागता सी सुधियां आई
बादल पंख पसारे।
विहग विहंसते प्राण तरसते
प्यास विकल है इस मन की
ह्रदय रिक्त है अश्रुसिक्त है
रीति अनोखी है तन की
माटी में मिल गई हमारी
सोने जैसी काया।
और पपीहा पागल रह-रह
पीड़ा सकल उभारे।
गीत अधूरे ह्रदय-बीन के
आशा-तारे न कसे कभी,
स्वर मुमूर्छ है, ग्राम भुलाया
टीस कंठ में बसी अभी,
कोने जनम का बैर भुनाया
जीवन भर भरमाया।
चले जा रहे इस जग से
जपते नाम तुम्हारे।
Maahiya:
tysm for the answer ;)
Similar questions
Psychology,
8 months ago
Math,
8 months ago
Science,
1 year ago
English,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago
Chemistry,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago