Pls help
Class-8, Chap 7
Answers
Answer:
वर्तमान समय मैं मीडिया की भूमिका
Explanation:
आज के जीवन मे मीडिया एक आवश्यकता बन गया है ।सोशल मीडिया वर्तमान समाज मे सबसे लोकप्रिय सूचनाओ के व्यापक संचार माध्यम बन गया है।आज हर व्यक्ति मीडिया का काम कर रहा है ।मीडिया देश तथा विदेश की हर सूचना देती है , और नागरिकों को समय समय पर जगाती है । मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्ब भी कहा गया है । लोकमत के निर्माण मैं मीडिया की भूमिका सर्वाधिक , ससक्त और महवपूर्ण होती है।सोसल मीडिया , सकारात्मक भूमिका अदा करता है जिससे किसी भी व्यक्ति ,संस्था , समूह और देश आदि को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से समृद्ध बनाया जा सकता है।किसी भी देश की उन्नति व प्रगति मैं मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है ।अनेक कार्यो मैं मीडिया की भूमिका सराहनीय है ।मीडिया समय समय पर नगरीको को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता रहता है ।देश मे भरस्टाचारियो पर कड़ी नजर रखता है ।इस प्रकार मीडिया वर्तमान समय के लिए एक वरदान की तरह है ।