Hindi, asked by Đïķšhä, 1 year ago

pls pls tell fast it's urgent 10 lines

Attachments:

Answers

Answered by kairakhan
1
मैं छुट्टी के दिनों में ज्यादातर अपने गांव जाना पसंद करती हूं वहां की हरियाली पेड़ की छांव देखकर मेरा मन मोहित हो जाता है ऐसा लगता है पूरे संसार को छोड़कर वृक्ष नीचे विश्राम करो वहां जाने का मजा ही कुछ और होता वहां के सभी लोग बड़े ही प्रेम से रहते हैं एक दूसरे से मिल जुल कर रहते एक दूसरे का सहारा बनते हैं लेकिन टाउन में ऐसा कुछ नहीं होता है यहां सब लोग मतलबी होते हैं अपने आप से मतलब रखते हैं और गांव में सब लोग अच्छे से मिल जुल कर रहते हैं वहां की हरियाली मुझे बहुत सुहावनी लगती है वहां की वर्षा भी मुझे बहुत अच्छी लगती है चारों तरफ से भीनी भीनी मिट्टी की खुशबू भी आती है वर्षा के दिनों में वहां के सारे लोग ऐसे झूमते हैं जैसे कोई पर्व त्यौहार आया हो
Similar questions