Hindi, asked by dikshanishika, 1 year ago

Pls tell me anuched on swatantra diwas in hindi pls

Answers

Answered by Nikhil211004
3
प्रतिवर्ष 15 अगस्त के दिन को भारतवासी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं । भारत को 15 अगस्त, 1947 के दिन वह सुनहरी आजादी प्राप्त हुई थी जिसका लोगों को वर्षों से इंतजार था । इस दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था । लोग गुलामी की जंजीरें तोड़कर बहुत प्रसन्न हुए थे । तब से भारत बहुत उन्नति कर चुका है । भारत के लोग आज भी अपना स्वतंत्रता दिवस् बहुत उत्साह से मनाते हैं । प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करते हैं । वे राष्ट्र को एकजुट रहने तथा अपनी स्वतंत्रता को बरकरार रखने की प्रेरणा देते हैं । देश के विभिन्न भागों में इस दिन चहल-पहल होती है । लोग तिरंगा झंडा फहराकर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं । यह दिवस हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों का स्मरण करा जाता है । भारतवासी उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प प्रकट करते हैं । स्वतंत्रता दिवस भारत के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर देश के नवनिर्माण की प्रेरणा देता है ।


☺ Hope this will help you.
Answered by Deepalijindal
2
Hamara Desh 15 August 1947 ko Azad hua tha ISI Khushi Mein Hum Sab Tantra Diwas manate Hain Sab Tantra Diwas Par Hum flag se fehratabHain .Hum desh bhakti ke geet gata h. Is din sab logo ne khushiya mamnaye thi
Similar questions