plsss help me plss this is diary writing in hindi plsss help mee plsss
Answers
आज 14 जनवरी है दिन सोमवार आज मेरे विद्यालय में संगीत प्रतियोगिता होने वाली है जिसमें मैं ने भाग लिया है मैं बहुत घबराई हुई थी कि पता नहीं मुझे मेरे साथ क्या होगा मैं बैठा मांगी थी कि नहीं निक जमुई यही सब सोच रही थी तभी एक बच्चे का नाम पुकारा गया मैं और घबरा गई क्योंकि उसने बहुत अच्छा गाया था और मेरे मन में मैंने सोचा कि लगता है उसे प्रथम पुरस्कार मिलेगा ही फिर उसके बाद मेरा नाम पुकारा गया मैं डरते डरते इस मंच पर गए और धीमे स्वर में गाने लगी लेकिन फिर मेरे शिक्षक ने मुझे कहा कि tej swar mein gaoतो मैंने फिर तेज स्वर में गाना गाया जब मेरा गाना खत्म हो गया तो मैं अपने फिर से कमरे में चली गई अब बहुत घबराई हुई थी फिर फिर कम से कम 3 घंटे बाद जब प्रतियोगिता के विनर का पुरस्कार देना था जब मेरा नाम पुकारा गया मैं बहुत खुश हूं और मेरे दिल में जितनी भी घबराते सारी चली गई इसी तरह मेरा संगीत प्रतियोगिता चला गया मैं बहुत खुश हुई मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हुए यह सब सुनकर