Hindi, asked by muskan2161, 1 year ago

plssss answer the question

Attachments:

Answers

Answered by 29Aisha
1
सेवा मे
उपप्रधानाचार्य जी
राजकमल पब्लिक स्कूल,
पालमविहार ,नई दिल्ली।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा हूं । गत वर्ष की परीक्षा मे उत्तीर्ण नबंरो से पास हुई थी ।
इस वर्ष हमारा परिवार आर्थिक संकट मे है।एक महीने से मेरे पिताजी बीमार चल रहे हैं । वे अस्पताल मे इलाज करा रहे हैं। उन्हे स्वस्थ होने मे अभी ओर समय लगेगा ।परिवार मे केवल वही एकमात्र कमाने वाले सदस्य है,और उनकी दवाईयों का खर्च भी हो जाता है।
इस स्थिति मे मेरी माँ पढाई का खर्च उठाने मे असमर्थ है। कृप्या आप मेरी कुछ महीनो की फीस माफ कर दें ।अगले वर्ष से मै नियमित फीस जमा कराती रहुंगीं।
आपकी अति कृप्या होगी।
धन्य़वाद
भवदीया
नाम
क्लास
दिनांक..

muskan2161: please answer one more
29Aisha: okk sister
Similar questions