plz ans me...plzz........
Answers
Answer:
पता
दिनांक
प्रिय मित्र सुरेश,
बहुत प्यार,
तुम्हारी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। मित्र, तुम्हें मैं एक बात बताना चाहता हूँ। हमारे विद्यालय के 12वीं के छात्रों ने सामाजिक सेवा के कार्यक्रम के अभियान का, पास के गाँव में सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत हमने गाँव के लोगों को स्वच्छता, शिक्षा, हस्तशिल्प कला और ऐसे बहुत से कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक किया। हमने लोगों को बताया कि कैसे वे अपने खान-पान और रहन-सहन में बदलाव करके, अच्छा जीवन जी सकते हैं। हस्तशिल्प और हाथ के काम से किस प्रकार गाँव से बेरोजगारी कम की जा सकती है। नारियों के उत्थान के लिए हमने कई कार्यक्रम आयोजित किए। मित्र, सत्य कहता हूँ। हम सबको ये कार्यक्रम आयोजित करके बहुत अच्छा लगा।
अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में सब कैसे हैं? अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र,
रमेश
Explanation:
किसी गांव में सफाई अभियान के अनुभव का उल्लेख करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखें
Answer:
ok can u join my meeting
meeting id in bio