Hindi, asked by sunitasingh2274, 10 months ago

Plz answer the question

Attachments:

Answers

Answered by SwaggerGabru
4

Answer:

सेवा में ,

प्रधानमंत्री कार्यालय,

साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,

नई दिल्ली 110011, भारत |

विषय: प्रधानमंत्री कार्यालय  को '' बधाई पत्र ''  

मान्यवर,

             मेरा नाम रितेश शर्मा है | मैं शिमला का रहने वाला हूँ | इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय  को बधाई देना चाहता हूँ |  एक बार फिर  भारत देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए आप बहुत सारी बधाई | आपने भारत देश के हित के  लिए और सेना के लिए जो कदम लिए उसकी जितनी प्रशंसा करें वह कम है | आपने देश से भ्रष्टाचार हटाने के लिए बहुत से कार्य किए उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ | आपने बहुत सारी योजनाएँ शुरू की किसानों और  ग्रामवासियों के लिए जिसके कारण आज सब के पास रहने को घर है , और घर का बच्चा स्कूल जा रहा है |

एक बार मेरी और से प्रधानमंत्री कार्यालय बहुत --बहुत  बधाई जय हिंद |

धन्यवाद |

भवदीय,  

रितेश शर्मा |

Answered by Anonymous
28

→जो किसी व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति को भेजे जाते हैं या ऐसे व्यक्तियों को जो व्यावसायिक जीवन से जुड़े हों उन्हे भेजे जाते हैं, वे पत्र औपचारिक पत्र कहलाते हैं। औपचारिक पत्र लिखने के लिए औपचारिक शब्दों जैसे कि श्रीमान, श्रीमति, निवेदन का प्रयोग किया जाता है।।।

देश के प्रति जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को बधाई पत्र लिखिए

↓↓↓↓↓

सेवा में ,

प्रधानमंत्री कार्यालय,

साउथ ब्लॉक,रायसीना हिल,

नई दिल्ली 110011, भारत |

विषय: प्रधानमंत्री कार्यालय  को '' बधाई पत्र ''  

मान्यवर,

             मेरा नाम रितेश शर्मा है | मैं शिमला का रहने वाला हूँ | इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय  को बधाई देना चाहता हूँ |  एक बार फिर  भारत देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए आप बहुत सारी बधाई | आपने भारत देश के हित के  लिए और सेना के लिए जो कदम लिए उसकी जितनी प्रशंसा करें वह कम है | आपने देश से भ्रष्टाचार हटाने के लिए बहुत से कार्य किए उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ | आपने बहुत सारी योजनाएँ शुरू की किसानों और  ग्रामवासियों के लिए जिसके कारण आज सब के पास रहने को घर है , और घर का बच्चा स्कूल जा रहा है |

एक बार मेरी और से प्रधानमंत्री कार्यालय बहुत --बहुत  बधाई जय हिंद |

धन्यवाद |

भवदीय,  

रितेश शर्मा |

Similar questions