Hindi, asked by sunithamachado02, 7 months ago

plz fill this passage in hindi in the above picture​

Attachments:

Answers

Answered by khanaesalan3264
1

समय बचाओ, तालीम पढ़ना, बड़ों की इजाजत करना,दोस्ती निभाना

Answered by anupama1568
1

एक मां का बेटा अच्छे से पढ़ाई कर कर मिल्ट्री में गया और वह वहां पर बहुत ही दिनों तक काम कर रहा था पर उसकी मां को उसकी चिंता हो रही थी कि मेरा बेटा ठीक होगा कि नहीं उस सैनिक को भी बहुत ही चिंता हो रही थी कि अपनी मां घर में अकेली रहती है और वह ठीक होंगी या नहीं मैं यहां हूं और मैं वहां है क्या वह ठीक होंगी यह सोचकर मिलिट्री मैं रहता उसका बेटा सोच रहा था|

पर उन्हें मिलने के लिए तो समय चाहिए इसीलिए वह दोनों सोच रहे थे कि सब भी समय मिले तो वह मिलेंगे और उसकी मां हर रोज देर से यही प्रार्थना करती थी कि मेरा बेटा वहां पर अच्छे से काम करें और उससे कोई भी चोट ना आए यही उसकी मां प्रार्थना कर रही थी

हम छोटे पन से ही जानते हैं आ रहे हैं कि दोस्ती में बल है और ऐसी दोस्ती सब में होती है यदि हम एक से दोस्ती करने तो वह हमें किसी भी मुश्किल हालत में मदद कर सकते हैं अच्छी मित्रता वही होती है जो किसी भी मनुष्य जो भी मनुष्य परेशानी में हो उसे मदद करें यही दोस्ती की असली शुरुआत है और एक दोस्ती आगे बढ़कर बहुत ही उपयोगी हो जाता है

हमें अपने बड़ों को इज्जत देना चाहिए क्योंकि वह हमारे हमारे बारे में बहुत कुछ सोचते हैं और वह हमें कभी भी तकलीफ में नहीं देखना चाहते इसीलिए हमें उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए और हमें हमारे से जितनी भी हो सके उतनी हो उन्हें मदद करनी चाहिए और हम उनके साथ रहेंगे तो उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा और बूढ़ा आदमी और एक दादी को भी हमें मदद करनी चाहिए जो हमारे घर में रहती हैं या फिर हमारे पड़ोसी में या फिर कहीं भी हो उन्हें हम कहीं भी देखें तो हमें उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें चलने में मदद करनी चाहिए और बहुत सारे कार्य है जो बूढ़े आदमी और दादी या नहीं कर पाते इसीलिए हमें उनकी मदद करनी चाहिए और वह हमें आशीर्वाद देंगे हम आशीर्वाद के लिए सब कुछ नहीं करना चाहिए हमें अपनी मंजिल श्रद्धा सेउनकी मदद करना चाहिए

I hope it help you.........

please mark me brainlest......

Similar questions