Hindi, asked by amatulla1903, 3 months ago

plz give me answer

class 12
hindi

Attachments:

Answers

Answered by swatikumari78879
0

Answer:

1) वैज्ञानिक और कवि दोनों ही प्रकृति के उपासक हैं ।।

2) सूर्य और चंद्र को देखकर वैज्ञानिक के मस्तिष्क में अनेक विचार उठते हैं : तापमान क्या है? कितने वर्षों से प्रकाशमान है? ज्वार-भाटा या तापमान पर क्या प्रभाव होता है? किस प्रकार और किस गति से यह सौर मंडल में परिक्रमा करता है? आदि ।।

3) वैज्ञानिक प्रकृति के बाह्य रूप का अवलोकन कर सत्य की खोज करता है ,किंतु कवि प्रकृति के बाह्य रूप से आकर्षित होकर भावविभोर होकर उसे छंदों में बांधता है ।।

4) कवि प्रकृति के बाह्य रूप से आकर्षित होकर भाव विभोर होकर अपनी कविता की रचना करता है। कवि की कविता प्रत्यक्ष अवलोकन के साथ ही आत्म अवलोकन करते हैं और हृदय के भावों से संबंध स्थापित कर सुंदर गीतों व छंदों के निर्माण में लगकर जगत के लिए रसास्वादन की वस्तु तैयार करता है। वह प्रकृति के सौंदर्य का उपासक है ।।

5) वैज्ञानिक सत्य और वास्तविकता के आधार पर प्रमाण प्रस्तुत करता है ।।

6) द्वंद्व समास

7) प्राकृतिक

Similar questions