Hindi, asked by vishalsharma7110, 10 months ago

plz help me
do Question no 4 & 5

Attachments:

Answers

Answered by uttkarsh7525
0

4-⬇⬇⬇

परिमाणवाचक विशेषण की परिभाषा

ऐसे शब्द जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम के नाप-तौल या मात्रा का बोध कराएं, वे शब्द परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं।

जैसे : दो किलो चीनी, चार किलो तेल, थोड़े फल, एक लीटर दूध, एक तोला सोना, थोड़ा आटा आदि।

परिमाणवाचक विशेषण के उदाहरण

जाओ बाज़ार से एक किलो आटा लेकर आओ।

पर दिए गए उदाहरण में आप देख सकते हैं एक किलो शब्द का प्रयोग किया गया है। यह हमें आटे का परिमाण बता रहा है जो कि हमें बाज़ार से लाना है।

इस शब्द से हमें आटे का परिमाण पता चल रहा है। अतः यह परिमाणवाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।

5---⬇⬇⬇⬇

यमक अलंकार के कुछ उदाहरण :

केकी रव की नुपुर ध्वनि सुन, जगती जगती की मूक प्यास।

बरजीते सर मैन के, ऐसे देखे मैं न हरिनी के नैनान ते हरिनी के ये नैन।

तोपर वारौं उर बसी, सुन राधिके सुजान। तू मोहन के उर बसी ह्वे उरबसी सामान।

जेते तुम तारे तेते नभ में न तारे हैं।

भर गया जी हनीफ़ जी जी कर, थक गए दिल के चाक सी सी कर।

Hope it will help you mark me as Brainliest.

Follow me.

Similar questions