Hindi, asked by vishalsharma7110, 10 months ago

plz help me guess
plz do all questions

plz write correct answer

Attachments:

Answers

Answered by anuradha2200
0

Answer:

follow me✌️

Explanation:

मानव जीवन में शिक्षा का उतना ही महत्व है, जितना वर्तमान समय में जीवन को जीने का | मानव जीवन में इंसान का शिक्षित होना जरुरी है, मगर ये बात जब तक सभी लोग नहीं मान लेते तब तक ऐसे कैसे कहा जा सकता है कि मानव जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है ?

आज भी कई जगह ऐसी है जहाँ बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता | कई जगह तो बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल हैं ही नहीं और अगर कहीं हैं, भी तो वहाँ सही शिक्षक नहीं किसी भी प्रकार का मैनेजमेंट नहीं | उस पर कहीं तो ये हाल कि लोग सिर्फ लड़कों को पढ़ाते हैं, लड़कियों को नहीं | अगर ऐसा ही चलेगा तो आप ही बताइये कि मानव जीवन में शिक्षा का क्या महत्व रह जाएगा |

शिक्षा का महत्व होना सिर्फ पढ़ना या कुछ सीखना नहीं होता बल्कि शिक्षा के विचार को उसकी अच्छाई को अपने जीवन में लाना भी होता है | मुझे तो नहीं लगता कि आज के समय में शिक्षा का कोई महत्व रह गया है | इसके भी कुछ कारण हैं, जिसके आधार पर शिक्षा आज के समय में न तो व्यवस्थित है और न ही किसी काम की |

मुझे लगता है, कि वर्तमान समय में शिक्षा का कोई महत्व नहीं रह गया है, क्योकि जहाँ लड़का-लड़की में भेद हो आज भी वहाँ और शिक्षित समाज होने का कोई फायदा नहीं है |

Similar questions