plz help me ...I wanna help in question 9...
Answers
Explanation:
कई लोगों का यह मानना है कि करो ना जो आया है वह अच्छे के लिए ही आया है कि लोग घर में बैठे हैं और किसी का अच्छा हो रहा है परंतु इसके कई और दुष्परिणाम भी है जो हम कई बार नजरअंदाज किए जा रहे हैं गरीब लोगों के रोजगार बंद हो गए हैं और उन्हें हर रोज एक ही प्रश्न सताया जा रहा है क्या फिर खाए तो क्या बच्चों को खिलाएं तो क्या अमीर लोगों का जीवन शायद थोड़ा भी ना बदला हो परंतु गरीबों का बहुत बदल चुका है करीब लोग थे वह मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रांतों में रहने गए और अपने परिवारों को कहीं और छोड़ कर यहां आ चुके थे उनके लिए भी यहां से जाना काफी मुश्किल हो गया और जब उन्हें छोड़ा गया तब इतनी सारी इकट्ठे हुए उनमें से कई लोगों को कोरोना हो गया ।लॉकडाउन के ऐसे कई दुष्परिणाम है जो आज भी हम लोग नजरअंदाज किए जा रहे हैं जैसे कि बच्चों का जो शैक्षणिक जीवन है उसमें कई बदलाव आ गए हैं लोगों के काम करने की प्रक्रिया और क्षमता में भी पूरी तरह से बदल हो चुका है पूरे दिन स्क्रीन के सामने बैठने से भी लोगों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही है यही है कोविड के दुष्परिणाम