plz help me with this question
Answers
उत्तर
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
_ _ _ _ स्कूल
_ _ _ _ शहर
विषय : पुस्तकालय में पुस्तकें मँगवाने हेतु
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नौवीं का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय के पुस्तकालय की ओर आकर्षित करना चहता हू।
हमारे विद्यालय में पुस्तकों का अभाव है। विद्यार्थीयों को नाना प्रकार की पुस्तके पढ़ने में रुचि है। किन्तु पुस्तको का अभाव होने के कारण उन्हे अपनी इच्छा को दबाना पड़ता है। वे हमारी भार्तीय संस्कृति का अध्ययन करना चाहते है। उसके लिए हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की एवं उच्च कोटि की प्रसिध्द पुस्तको की आवश्यक्ता है।
मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की कृपया हमारे पुस्तकालय में जल्द से जल्द पुस्तके मँगवाने का प्रबंध करे जिससे सभी विद्यार्थी उन्हे पढ़ सके और उनसे शिक्षा गृहण कर सके ।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
दिनांक - 17 अगस्त 2020