plz someone tell me karak and karak ke bhed.
Answers
रूपविज्ञान के सन्दर्भ में, किसी वाक्य,g मुहावरा या वाक्यांश में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया के साथ उनके सम्बन्ध के अनुसार रूप बदलना कारक कहलाता है
1. कर्ता प्रथमा -- करनेवाला
2. कर्म द्वितीया -- कार्य जिसपर हो
3. करण -- जिससे, जिसका माध्यम से
4. संप्रदान -- जिसको, जिसके लिए
5. अपादान -- जिस स्थान से
6. संबंध -- जिसका
7. अधिकरण -- स्थानसूचक
8. संबोधन -- पुकारने के लिए
Answer:
here is your answer
Explanation:
कारक शब्द का अर्थ होता है – क्रिया को करने वाला। जब क्रिया को करने में कोई न कोई अपनी भूमिका निभाता है उसे कारक कहते है। अथार्त संज्ञा और सर्वनाम का क्रिया के साथ दूसरे शब्दों में संबंध बताने वाले निशानों को कारक कहते है विभक्तियों या परसर्ग जिन प्रत्ययों की वजह से कारक की स्थिति का बोध कराते हैं उसे विभक्ति या परसर्ग कहते हैं।
कारक के उदाहरण :-
(i) राम ने रावण को बाण मारा।
(ii) रोहन ने पत्र लिखा।
(iii) मोहन ने कुत्ते को डंडा मारा।
कारक के भेद (Kaal Ke Bhed):-
1. कर्ता कारक
2. कर्म कारक
3. करण कारक
4. संप्रदान कारक
5. अपादान कारक
6. संबंध कारक
7. अधिकरण कारक
8. संबोधन कारक
hope you got it
plz mark it brainlist