plz tell me all answer who will give all answer I will make then brainliest answer and who will give the answer that person will be only brainliest answer
Answers
Answer:
1. ???
2: कुम्मी को स्कुल नहिं जना पडता था क्युंकि उस समय उन सबके घर पे एक मशीन हुआ करती थी जो की कुम्मी को प्रश्न दे दिया करती थी और हर गलत उत्तर पर एक चाटा लगा देती थी और उत्तर समझा देती थी।
3: रोहित को जो पुस्तक मिली थी उसमे एक ऐसे स्कुल की बात कही गाई थी जहन पर बच्चों को एक स्थान पर आपति उनिफोर्म में जनपद्ता था और वहां कुच बडे लोग दा जो उनको पढ़ाते थे।
4: हम अध्यापक से पढ्ना चाहेंगे क्युंकि अध्यापक हमे सिक्ष्या के साथ प्यार भी देते हैं।
5: मैं अध्यापक की मदद से पढ़ना चाहूंगा क्योंकि वे हमारे सामने खड़े होकर पाठ पढ़ाते हैं अतः पाठ को समझने में आसानी होती है। यदि हम एकबार में कोई बात नहीं समझ पाते तो अध्यापक हमें दोबारा समझाते हैं। पढ़ाने के क्रम में यदि वे हमें डाँटते हैं तो प्यार भी दिखलाते हैं। कक्षा में एक अपनापन जैसा माहौल छा जाता है। मशीन की मदद से पढ़ाई में ये सारी बातें नहीं होंगी। ऐसी पढ़ाई ऊबाऊ भी हो सकती है।