Hindi, asked by shrististar, 4 months ago

plz tell me the answer of this question​

Attachments:

Answers

Answered by DeepikaOli
2

Answer:

त्यौहार हमारे जीवन में डेढ़ सारी खुशियां लाते है। चारो तरफ रौनक छा जाती है। पहले के ज़माने में और आज के ज़माने में पर्वो का बदलता स्वरुप हमे देखने को मिल रहा है। त्यौहार तो एक ही है बल्कि मनाने का अंदाज़ बदल गया है।

दिवाली खुशियों और दीपो को शुभ त्यौहार है। पहले के ज़माने में दिवाली आने के एक डेढ़ महीने पहले से ही जमकर तैयारियां लोग करते थे। घरो की साफ़ सफाई से लेकर घरो को सजाना और अपने परिजनों को क्या तोफे देंगे, हर चीज़े के फैसले और तैयारी शुरू कर दी जाती थी। अब ज़माना बदल गया है। कुछ लोग अपने काम को ज़्यादा महत्व देते है कि वह दिवाली के दो दिन पहले ही तैयारी शुरू कर पाते है। आजकल लोग मोबाइल और सोशल मीडिया में ज़्यादा व्यस्त रहते है। लोग दिवाली की शुभकामनाएं दोस्तों से मिलकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर करते है।

Similar questions